'PM मोदी.. जहरीले सांप की तरह', खड़गे के विवादित बयान पर BJP का पलटवार

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं और इससे पहले ही नेताओं की बयानबाजी (Rhetoric) थमने का नाम नहीं ले रही है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सांप की तरह जहरीले हैं। आप इसे जहर समझें या फिर कुछ और लेकिन आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। वहीं, खड़गे के इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है। बयान सामने आने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने किसी का नाम नहीं लिए है। उन्होंने कहा कि वह किसी पर निजी टिप्पणी नहीं करते हैं। बता दें कि कर्नाटक के कलबुर्गी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिना किसी का नाम लिए ही यह बयान दिया है।
यह भी पढ़े:- Rahul Gandhi का BJP पर तंज, बोले- सरकार का फोकस केवल कुछ अरबपतियों पर
बीजेपी ने खड़गे के बयान पर किया पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खड़गे पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई उन्हें ऐसा नहीं मानता, इसलिए उन्होंने सोनिया गांधी द्वारा दिए गए बयान से भी बदतर बयान देने के बारे में सोचा है। अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की खिंचाई की है। आगे कहा कि मल्लिकार्जुन का यह बयान बहुत ही निंदनीय है।
#WATCH | "Congress made Mallikarjun Kharge the party president but nobody considers him that, so he thought of giving a statement which is worse than that given by Sonia Gandhi...": Union minister Anurag Thakur slams Congress chief Mallikarjun Kharge over his remark on PM Modi pic.twitter.com/UlNwtOpSdW
— ANI (@ANI) April 27, 2023
नित्यानंद राय ने भी किया ट्वीट
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने मा. प्रधानमंत्री जी के लिए ‘जहरीला सांप’ जैसे आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) April 27, 2023
खड़गे जी, जहर तो कांग्रेस ने बोया। समाज में विभाजन का जहर, देश के बंटवारे का जहर, भ्रष्टाचार का जहर, राजनीति में वंशवाद का जहर- सब कांग्रेस के बोये जहर हैं।
खड़गे के विवादित बयान को लेकर गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ट्वीट कर पलटवार किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने प्रधानमंत्री जी के लिए ‘जहरीला सांप’ जैसे आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया है। खड़गे जी, जहर तो कांग्रेस ने ही बोया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS