'PM मोदी.. जहरीले सांप की तरह', खड़गे के विवादित बयान पर BJP का पलटवार

PM मोदी.. जहरीले सांप की तरह, खड़गे के विवादित बयान पर BJP का पलटवार
X
कर्नाटक विधानसभा चुनाव बहुत ही करीब हैं इससे पहले ही नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सांप की तरह जहरीले हैं।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं और इससे पहले ही नेताओं की बयानबाजी (Rhetoric) थमने का नाम नहीं ले रही है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सांप की तरह जहरीले हैं। आप इसे जहर समझें या फिर कुछ और लेकिन आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। वहीं, खड़गे के इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है। बयान सामने आने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने किसी का नाम नहीं लिए है। उन्होंने कहा कि वह किसी पर निजी टिप्पणी नहीं करते हैं। बता दें कि कर्नाटक के कलबुर्गी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिना किसी का नाम लिए ही यह बयान दिया है।

यह भी पढ़े:- Rahul Gandhi का BJP पर तंज, बोले- सरकार का फोकस केवल कुछ अरबपतियों पर

बीजेपी ने खड़गे के बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खड़गे पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई उन्हें ऐसा नहीं मानता, इसलिए उन्होंने सोनिया गांधी द्वारा दिए गए बयान से भी बदतर बयान देने के बारे में सोचा है। अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की खिंचाई की है। आगे कहा कि मल्लिकार्जुन का यह बयान बहुत ही निंदनीय है।

नित्यानंद राय ने भी किया ट्वीट

खड़गे के विवादित बयान को लेकर गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ट्वीट कर पलटवार किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने प्रधानमंत्री जी के लिए ‘जहरीला सांप’ जैसे आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया है। खड़गे जी, जहर तो कांग्रेस ने ही बोया है।

Tags

Next Story