'द केरल स्टोरी' पर बोले PM मोदी, कहा- कांग्रेस ने किया आतंकवाद का बचाव

द केरल स्टोरी पर बोले PM मोदी, कहा- कांग्रेस ने किया आतंकवाद का बचाव
X
Karnataka Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज बेल्लारी में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जय बजरंग बली और 'द केरल स्टोरी' फिल्म का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशान साधा।

Karnataka Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनाव प्रचार के अंतिम चरण के लिए तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को कर्नाटक पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज बेल्लारी में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जय बजरंग बली और 'द केरला स्टोरी' फिल्म का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशान साधा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए फर्जी नैरेटिव और सर्वे बनाती है। वे राज्य में मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। कांग्रेस का घोषणापत्र तुष्टीकरण के लिए है। अब तो कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे हैं और इसलिए उनको मेरे जय बजरंग बली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है।

आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्षी पार्टी के ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, IT इंडस्ट्री, खेती, किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी। साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे प्रमुख आवश्यकता है। कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है। भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।

द केरल स्टोरी को पीएम मोदी का सपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर बात करते हुए कहा, फिल्म एक आतंकी साजिश पर आधारित है। यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाता है और आतंकवादियों के नीति को उजागर करता है। कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है।

Tags

Next Story