कर्नाटक कांग्रेस को हराने के लिए चला आखिरी बाण, पढ़ें PM मोदी ने क्या कहा

कर्नाटक कांग्रेस को हराने के लिए चला आखिरी बाण, पढ़ें PM मोदी ने क्या कहा
X
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए बीते रविवार को प्रचार का दौर थम गया। 10 मई को प्रदेश में वोटिंग होगी और 13 को मतगणना की जाएगी। जानिए कल राज्य में चुनाव को लेकर क्या माहौल है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए बीते रविवार को प्रचार का दौर थम गया। बुधवार यानि 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को रिजल्ट आएगा। चुनाव प्रचार थमने के बाद बीजेपी (BJP) की तरफ से पीएम मोदी (PM Modi) का एक वीडियो संदेश जारी किया गया है। इसमें पीएम ने कहा कि हर कन्नडिगा का सपना मेरा अपना सपना है और आप सभी लोगों का संकल्प मेरा संकल्प है। इस वीडियों में पीएम ने डबल इंजन सरकार के कामकाज के बारे में बताया गया है और लोगों से वोट डालने की अपील की है।

पीएम ने और क्या बताया वीडियो संदेश में

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा है कि इस समय भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत को शुरूआती तीन नंबर की इकोनोमी की तरफ आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि यह जब ही मुमकिन हो सकता है, जब कर्नाटक की अर्थव्यवस्था तेजी से रफ्तार पकड़े और इसको तकरीबन वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के टारगेट को हासिल करे। पीएम बोले कि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में सालाना 90 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश मिला है। कर्नाटक में कृषि को भी नंबर एक बनाने के लिए भाजपा पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

सभी राजनीतिक दलों ने किया जमकर प्रचार

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा कर्नाटक में मतदान की तारीखों का ऐलान होने के बाद यहां पर प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेता पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के अभियान को धार देने में जुट गए। जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में बने रहने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं, कांग्रेस पार्टी भाजपा से सत्ता को छीनने के लिए कड़ी जद्दोजहद में जुटी हुई है। साथ ही, कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए मुख्य विपक्षी दल के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है।

किन मुद्दों पर केंद्रित रहा राजनीतिक दलों का प्रचार

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में जहां एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा (H. D. Deve Gowda) के नेतृत्व में पार्टी ने चुनावों के प्रचार में कड़ी मशक्कत की है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने कमान संभाली थी। इस दौरान बीजेपी ने राष्ट्रीय मुद्दों और तमाम तरह की उपलब्धियों पर ध्यान दिया। कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक राज्य के स्थानीय मुद्दों को चुना। इसमें कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने चुनावी बागडोर संभाली।

पीएम मोदी की राज्य में हुई 18 जनसभाएं

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी (Congress) भी शामिल हुई थी। वहीं, जेडीएस के लिए पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने भी अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया था और स्थानीय मुद्दों को अधिक तवज्जो दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव की घोषणा के बाद अब तक करीब 18 जनसभाएं और छह रोड शो किये हैं। पीएम मोदी ने इस साल चुनावों की घोषणा से पहले तकरीबन सात बार राज्य का दौरा किया है और राज्यों को कई परियोजनाओं की सौगात दी है।

चुनाव आयोग कर चुका इतनी जब्ती

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग सख्त नजर आ रहा है। कर्नाटक में 29 मार्च को चुनाव की घोषणा के बाद अब तक कुल 375 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है। यह जानकारी सोमवार को चुनाव आयोग ने मुहैया कराई। उन्होंने कहा कि कुल जब्ती 375.6 करोड़ रुपये है और जिसमें नकद की राशि 147 करोड़ रुपये है और 84 करोड़ रुपये की शराब है। वहीं, 97 करोड़ रुपये का सोना और चांदी जब्त किया गया है। मुफ्त उपहार जिसकी कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये और कुछ नशीले पदार्श जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब्ती के संबंध में 2,896 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

Also Read: Karnataka के अलावा 4 राज्यों में होंगे उपचुनाव, जानें कौन मारेगा बाजी

कर्नाटक के संवेदनशील इलाके

प्रदेश में कल यानि बुधवार को मतदान होना है, इसके लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। उडुपी और कन्नड़ तटीय जिले काफी संवेदनशील माने जाते है। दक्षिणी कन्नड़ जिलों में सांप्रदायिक हिंसा और तनाव की एक लंबी सूची देखने को मिली है। इसके लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई हैं। वहीं, लोगों को मतदान करने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

Tags

Next Story