Karnataka Election: पीएम मोदी का संबोधन, बोले- हमारा एजेंडा विकसित भारत

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Election) के बीच देश में एक बार फिर चुनावी माहौल बनने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज गुरुवार को कर्नाटक में 50 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं से वर्चुअली बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक के लोगों का राज्य भाजपा पर बहुत भरोसा है और इससे पता चलता है कि हर जगह भाजपा नेता प्रचार के लिए जा रहे हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राज्य के लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए मैं कुछ दिनों में कर्नाटक का दौरा करूंगा। राज्य में प्रचार करने वाले बीजेपी नेताओं ने कहा है कि उन्हें वहां के लोग से बहुत प्यार मिला है। यह भाजपा में लोगों के विश्वास को दर्शाता है।
I will visit Karnataka in a couple of days to receive the blessings of the people of the state. BJP leaders who have campaigned in the state have said that they received a lot of affection from the people there. This shows people's confidence in BJP: PM Modi during his… pic.twitter.com/VFjznN6IF0
— ANI (@ANI) April 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भाजपा और अन्य पार्टियों में सबसे बड़ा फर्क अप्रोच का है। हमारे विरोधियों का एजेंडा है सत्ता हथियाना। हमारा एजेंडा आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाना, गरीबी से मुक्त करना और नौजवानों के सामर्थ्य को सबसे आगे बढ़ाना है।
डबल इंजन की सरकरा के कारण कर्नाटक को मिला फायदा
पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित में कहा, बीते 9 सालों में भारत दुनियाभर के निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बना है और डबल इंजन सरकार के कारण इसका सीधा बड़ा लाभ कर्नाटक सरकार को मिला है। आगे उन्होंने कहा कि अगर यहां बात-बात पर केंद्र सरकार से लड़ने वाली सरकार आएगी, वो अपनी राजनीति करती रहेगी और सभी जरूरी परियोजनाओं को लटकाती रहेगी।
#WATCH | Congress means false guarantee, Congress means guarantee of corruption. Congress is in that state where they cannot give any guarantee. And their warranty has also expired..." says PM Modi during his interaction with Karnataka BJP workers pic.twitter.com/k9OK81LDfK
— ANI (@ANI) April 27, 2023
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार मिटाने में कोई रुचि नहीं ली क्योंकि वह खुद ही भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा श्रोत रही है। यह पूरा देश देख रहा है कि 2014 के बाद भ्रष्टाचार से लड़ाई में कितनी तेजी आई है। जन-धन, आधार और मोबाइल के त्रिशुल ने भ्रष्टाचार पर बहुत बड़ा वार करने का काम किया है।
Congress has not taken any interest in eradicating corruption because it itself has been the biggest source of corruption. After the year 2014, the whole country is watching how fast the fight against corruption has taken place. The trident of Jan-Dhan, Aadhaar and Mobile has… pic.twitter.com/ThJ6YoeTw6
— ANI (@ANI) April 27, 2023
बता दें कि कर्नाटक के 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 10 मई को होंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त होने वाला है। कर्नाटक में सत्ताधारी बीजेपी विधानसभा चुनावों के लिए जोरों-शोरों से प्रचार कर रही है। बीते बुधवार के दिन सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में रोड शो और जनसभाएं कीं।
Also Read: Karnataka में Congress-BJP का तूफानी चुनाव प्रचार, जानें कौन क्या बोला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS