Karnataka में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज, EC का दौरा शुरू, 12 मार्च को PM मोदी पहुंचेगे राज्य

Karnataka में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज, EC का दौरा शुरू, 12 मार्च को PM मोदी पहुंचेगे राज्य
X
Karnataka Election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी लगातार तेज हो रही है। इस बीच चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की एक टीम गुरुवार यानी 9 मार्च को कर्नाटक पहुंची है।

Karnataka Election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी लगातार तेज हो रही है। इस बीच चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की एक टीम गुरुवार यानी 9 मार्च को कर्नाटक पहुंची है। वहीं, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। एक बार फिर पीएम मोदी 12 मार्च को कर्नाटक पहुंचने वाले हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की एक टीम बेंगलुरु पहुंची है। टीम तीन दिन के लिए कर्नाटक दौरे पर है। इस टीम में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी शामिल हैं। बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं। चुनाव आयोग की टीम ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसके साथ ही इस दौरान आयोग की यह टीम विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी। इस बैठक में टीम ने चुनाव को लेकर तैयारियों पर चर्चा की है।

वहीं, कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में वापसी के लिए पूरी कोशिशों में लगी है। इसको लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस साल में ही प्रधानमंत्री पांच बार कर्नाटक आ चुके हैं ये उनका छठा दौरा है। पीएम बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे को समर्पित करने के लिए मांड्या जिले में पहुंचेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री एक रोड शो करेंगे। इसके साथ ही विकास से जुड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कि आज गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कर्नाटक के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

Tags

Next Story