Karnataka: PM मोदी पर कोलार में फिर बरसेंगे राहुल गांधी, 2019 में यहीं पर दिया था बयान, जिससे गई सदस्यता

Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे हैं। इस दौरान वह आज रविवार को कोलार में पार्टी की एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह कर्नाटक में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी का लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कर्नाटक का पहला दौरा है।
उन्होंने कोलार में ही मोदी उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराया गया था। राहुल गांधी कोलार में कांग्रेस की जय भारत रैली के तहत एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान राहुल गांधी एक बार फिर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलेंगे।
बता दें कि इससे पहले कोलार में सत्यमेव जयते नाम की रैली पहले पांच अप्रैल को होनी थी, लेकिन चुनाव की तैयारी और उम्मीदवारों के चयन समेत अन्य कारणों से नौ अप्रैल और फिर 16 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद कार्यक्रम का नाम बदलकर जय भारत रैली कर दिया गया। राहुल गांधी कोलार में रैली को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु लौटेंगे।
इसके बाद फिर वह शाम को कर्नाटक की राजधानी में सफाई कर्मियों और रेहड़ी-पटरी वालों से बातचीत करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी नवनिर्मित इंदिरा गांधी भवन कार्यालय और सभागार का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 750 लोगों के बैठने की क्षमता है। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा, जबकि इसके नतीजे 13 मई को आएंगे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS