'जय बजरंग बली, तोड़ भ्रष्टाचार की नली', खड़गे का BJP पर वार

जय बजरंग बली, तोड़ भ्रष्टाचार की नली, खड़गे का BJP पर वार
X
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के नजदीक आते ही कर्नाटक की राजनीति भी अपने चरम पर है। भाजपा व कांग्रेस नेता बजरंगबली नाम को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मैंने 80 हनुमान जी के मंदिर बनवाए हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) होने में बस कुछ ही समय बाकी है, लेकिन कर्नाटक में सियासत भी अपने चरम पर है। वहां की राजनीति में बजरंगबली की एंट्री हो चुकी है। कांग्रेस (Congress) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल (Bajrang Dal) और पीएफआई (PFI) को बैन करने का वादा किया है। इस पर भाजपा (BJP) ने पूरे मसले को हनुमानजी से जोड़कर कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने बजरंगबली का अपमान किया है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि भाजपा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बजरंगबली को चुनावी मुद्दा बना रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने कहा कि चुनावों के मद्देनजर पार्टी की छवि को बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है।

खड़गे बोले- जय बजरंगबली, तोड़ भ्रष्टाचार की नली

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) ने कहा कि भाजपा (BJP) चुनावों में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है और बात अगर बजरंगबली की है, तो मैंने 80 से ज्यादा हनुमान मंदिरों का निर्माण करवाया है। भाजपा केवल कांग्रेस (Congress) की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है। इस दौरान खड़गे ने एक नारा भी बुलंद किया कि जय बजरंग बली, तोड़ भ्रष्टाचार की नली।

Also Read: Karnataka में बजरंगबली किसके, Congress-BJP में जंग, किसे मिलेगी संजीवनी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कर्नाटक की राजनीति में एंट्री

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shiv Kumar) के नए हनुमान मंदिर के वादे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस पार्टी को इतना ज्यादा डूबाती है और इतना गिराती है कि फिर वह संभल भी नहीं पाती है। उन्होंने कहा कि कभी बाटला हाउस कांड के आतंकवादियों के घर जाकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) फूट-फूट कर रोती हैं। कभी पीएम मोदी को मौत का सौदागर बताया जाता है, कभी यह पार्टी बंजरग बली के विरोध में ही खड़ी हो जाती है, कांग्रेस पार्टी को हमेशा मुंह की खानी पड़ी है।

Tags

Next Story