Karnataka Election 2023: कर्नाटक का भाग्य EVM में कैद, रिजल्ट 13 मई को

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में नई सरकार चुनने के लिए आज मतदान हुआ। मतदान के बीच कई बूथों पर हिंसक घटनाएं देखने को मिली। बावजूद इसके लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 65.69 फीसद मतदान दर्ज हो चुका था। शाम छह बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई, लेकिन पहले से कतारों में लगे लोग वोट दे पाएंगे। ऐसे में कुल मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। बता दें कि चुनाव नतीजे 13 मई को आएगा। इसके बाद पता पाएगा कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी या कांग्रेस की।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदाताओं की कुल संख्या 5,31,33,054 हैं। कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदाताओं में 2,67,28,053 पुरुष शामिल हैं। वहीं, 2,64,00,074 महिलाएं और 4,927 अन्य हैं। उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष मैदान में हैं, जबकि 184 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर से हैं। इसमें भी कम से कम 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) हैं और 12,15,920 80 साल से अधिक आयु के हैं। नीचे पढ़िये दिनभर की अपडेट्स...
Karnataka Election 2023 Live:
3 बजे तक कितनी हुई वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 3 बजे तक तकरीबन 52.03 फीसदी मतदान हो चुका है। वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर नहीं आ रहा है।
कम से कम तीन जगहों पर हिंसक घटनाओं की सूचना मिली
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज कर्नाटक के विधानसभा चुनाव जारी है। वोटिंग के दौरान तकरीबन 3 से ज्यादा जगहों पर हिंसा की घटनाओं की जानकारी मिली है। विजयपुरा जिले के बसवाना बागेवाड़ी तालुक के मसाबिनल गांव में, कई नाराज ग्रामीणों ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट मशीनों को तोड़ दिया है। इसके साथ ही चुनाव अधिकारियों के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा दो और घटनाएं बेंगलुरु के पद्मनाभनगर निर्वाचन क्षेत्र और बल्लारी जिले के संजीवरायणकोट में दर्ज की गईं हैं।
Karnataka Election: 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 37.25 फीसदी मतदान हो चुका है।
हरदनहल्ली में 'सर्वांगीण विकास' के लिए एचडी देवेगौड़ा ने की एचडी रेवन्ना की तारीफ
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने हासन जिले में अपने पैतृक गांव हरदनहल्ली में वोट डालने के बाद कहा कि यह एक छोटा सा गांव है, लेकिन यहां पर हर तरफ विकास ही विकास हुआ है।
Karnataka Election: 11 बजे तक 20.99 प्रतिशत मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। यहां पर पूर्व सीएम से लेकर कई दिग्गज नेता भी मतदान कर चुके हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में सुबह 11 बजे तक तकरीबन 20.99 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
20.99% voter turnout recorded till 11 am, in #KarnatakaElections pic.twitter.com/Tolo6af49C
— ANI (@ANI) May 10, 2023
उडुपी में सर्वाधिक मतदानः चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुधवार को पहले दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उच्चतम प्रतिशत उडुपी के तटीय जिले में (13.28 प्रतिशत) और सबसे कम चामराजनगर जिले में (5.75 प्रतिशत) सुबह 9 बजे तक था।
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने किया मतदान
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने अपने परिवार के साथ रामनगर के एक मतदान केंद्र पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि राज्य में विकास पाने के लिए जेडीएस के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं और कहा कि हमारी पार्टी किंग बनने जा रही है।
#WATCH | "We are requesting people to bless JDS candidates to get proper development. Our party will going to be a King," says Former Karnataka CM & JDS leader HD Kumaraswamy after casting his vote #KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/6nyuWLQ0gc
— ANI (@ANI) May 10, 2023
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने किया मतदान
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धारमैया ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। साथ ही, उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की है। वोट डालने के बाद कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि वोटर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। मुझे 60 फीसदी से अधिक मत मिलेंगे। कांग्रेस राज्य में अपने दम पर सरकार बनाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि मैं रिटायर नहीं होने जा रहा हूं लेकिन आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा। यह मेरा अंतिम चुनाव है।
#WATCH | Former Karnataka CM and Congress candidate from Varuna constituency, Siddaramaiah casts his vote for #KarnatakaElection pic.twitter.com/SPjUIzCOcF
— ANI (@ANI) May 10, 2023
कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने किया मतदान
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हुबली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जगदीश शेट्टार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। कर्नाटक कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध को लेकर जगदीश शेट्टार ने कहा कि यह कोई बहस का प्रश्न नहीं है। मैने पहले भी कई बार कहा है कि किसी भी संगठन पर बैन लगाने की शक्ति राज्य सरकार के पास नहीं है, बल्कि यह शक्ति केवल राज्य सरकार के पास है।
#WATCH | On Karnataka Congress manifesto mentioning the ban on Bajrang Dal, party's candidate from Hubli-Dharwad-Central, Jagadish Shettar says, "It is not a debatable question. I have already said on so many occasions that banning of any org, if it is against the Constitution,… pic.twitter.com/zSg62gVjas
— ANI (@ANI) May 10, 2023
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार बोले- युवा मतदाता बदलाव के लिए मतदान करेंगे
कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने कहा कि आज युवा मतदाताओं के पास एक बड़ा मौका है। लोग इस बार बदलाव के लिए मतदान करेंगे। लोग राज्य में बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार की वजह से काफी परेशान हैं। मुझे यकीन है वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस पार्टी को 141 सीटें जीताने में मदद करेंगे। साथ ही, डीके ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी।
सुबह 9.30 बजे तक 8.26 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान आज सुबह साढ़े नौ बजे तक 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
8.26% voter turnout recorded till 9 am, in #KarnatakaAssemblyElection2023 pic.twitter.com/zuf85TSvVi
— ANI (@ANI) May 10, 2023
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने वोट डाला
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और राज्य में सरकार बनाएगी।
चलो 40 प्रतिशत कमीशन-मुक्त, प्रगतिशील कर्नाटक का निर्माण करें: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कर्नाटक में मतदाताओं से एक प्रगतिशील राज्य बनाने और बड़ी संख्या में वोट डालकर कमीशन को 40 प्रतिशत कम करने का आग्रह किया। गांधी ने ट्वीट में कहा कि कर्नाटक का वोट 5 गारंटी के लिए, महिलाओं के अधिकार के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, गरीबों के उत्थान के लिए। आइए, अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। कर्नाटक विधानसभा चुनाव भाजपा के राज्य में अपना गढ़ बनाए रखने के लक्ष्य के साथ शुरू हुआ, जबकि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले वापसी करना चाहती है
इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने किया मतदान
इंफोसिस (Infosys) के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर परिवार समेत मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मतदान करते हैं और फिर हम कह सकते हैं कि यह अच्छा है या बुरा है, लेकिन अगर हम मतदान नहीं करते हैं तो हमे किसी की भी निंदा करने का कोई भी अधिकारा नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा- यह एक सक्षम सरकार लाने का समय है
कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के साथ ही मैं कर्नाटक में अपने सभी बहनों और भाइयों से वहां जाने और बदलाव के लिए मतदान करने का आग्रह करती हूं। यह एक मजबूत, विकासोन्मुख और सक्षम सरकार लाने का समय है जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक रूप से काम करती है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हुबली के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने हुबली में एक हनुमान मंदिर में पूजा की क्योंकि राज्य भर में मतदान जारी है। वह शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
कर्नाटक के विकास के लिए वोट दें: सीएम बसवराज बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने अभियान चलाया और जिस तरह से लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं, उससे हम बहुत खुश हैं। साथ ही, बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि राज्य के विकास के लिए अधिक से अधिक मतदान करें।
"I am very happy with the way our party conducted the campaign and the way people have reacted. I appeal to people to come and vote for the development of Karnataka," says Karnataka CM Basavaraj Bommai #KarnatakaElections pic.twitter.com/q4ALA4U0la
— ANI (@ANI) May 10, 2023
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने के बाद दी प्रतिक्रिया
यहां बीवाई विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं। हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने के बाद कहा, लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में वोट डाला
केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण अपना वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचीं।
कर्नाटक चुनाव 2023: शीर्ष उम्मीदवारों की सूची देखें
सीएम बोम्मई (शिगगांव), विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया (वरुण), जद (एस) नेता कुमारस्वामी (चन्नापटना), शिवकुमार (कनकपुरा) मैदान में शीर्ष उम्मीदवारों में शामिल हैं।सिद्धारमैया और कुमारस्वामी के अलावा, जगदीश शेट्टार (हुबली-धारवाड़ सेंट्रल) अन्य पूर्व मुख्यमंत्री हैं जो यह चुनाव लड़ रहे हैं।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने श्री हुच्चराय स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की
कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने अपने परिवार के साथ शिकारीपुर के श्री हुच्चराय स्वामी मंदिर में दर्शन किए और पूजा की। उनके बेटे, बीवाई विजयेंद्र विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | #KarnatakaElections | Former Karnataka CM and senior BJP leader BS Yediyurappa visits and offers prayers at Sri Huccharaya Swami Temple in Shikaripur, along with his family.
— ANI (@ANI) May 10, 2023
His son, BY Vijayendra is contesting from the Assembly constituency. pic.twitter.com/ncasRIzhNe
अभिनेता प्रकाश राज ने बेंगलुरु में वोट डाला
अभिनेता प्रकाश राज कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना वोट डालने के लिए बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचे। यहां पर उन्होंने लोगों से मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।
ज्यादा संख्या में मतदान करें- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कर्नाटक के मतदाताओं से खासतौर पर विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाने की अपील की है।
Urging the people of Karnataka, particularly young and first time voters to vote in large numbers and enrich the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS