कर्नाटक विधानसभा चुनाव की आज होगी घोषणा, साढ़े ग्यारह बजे चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की आज होगी घोषणा, साढ़े ग्यारह बजे चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
X
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान कर दिया जाएागा। चुनाव आयोग ने साढ़े ग्यारह बजे प्रेस क़न्फ्रेंस बुलाई है।

कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। आज दोपहर साढ़े ग्यारह बजे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तारीखों की घोषण की जाएगी। यह देखने वाली बात होगी कि इस चुनाव को कितने चरण में संपन्न करवाया जाता है।

चुनाव की तारीख जारी होने के बाद आचार संहिता होगी लागू

चुनाव आयोग ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान करेगी। वहीं, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।

पिछले चुनाव 27 मार्च को हुआ था तारीख का ऐलान

बता दें कि कर्नाटक 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनावों की तारीखों की घोषणा 27 मार्च को की गई थी। इस बार तारीखों का ऐलान 29 मार्च को होने जा रहा है। ऐसे में कयास लगाय जा रहा है कि कर्नाटक में मतदान 10 से 15 मई के बीच हो सकती है।

Tags

Next Story