Coronavirus: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिए 200 करोड़ रुपये

Coronavirus: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिए 200 करोड़ रुपये
X
Coronavirus:कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से कोशिश करती नजर आ रही है। इसी क्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 200 करोड़ की घोषणा की है।

Coronavirus : कोरोना वायरस ने देश-विदेश के सरकारों को परेशानी में डाल रखा है। जिसके अन्तर्गत देश की सरकारें कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा जोर लगाती हुई दिखाई दे रही है। हाल ही में देश के सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल्स और सिनेमाघरों सहित सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं कुछ राज्यों की सरकारों ने इस बंदी को कुछ और दिनों तक बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं।

इसी क्रम में कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 200 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही राज्य सरकार ने बंदी को 10 और दिनों के लिए बढ़ाने की भी बात कही है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस

रिपोर्ट के अनुसार आज कर्नाटक में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। बता दें कि इन दो मामलों में एक 56 साल का पुरुष और 25 साल की लड़की शामिल है। बताया जा रहा है कि दोनों क्रमश: यूएस और स्पेन से लौटे थे।

Tags

Next Story