Karnataka: कर्नाटक की कुर्सी का नया दावेदार, जानें कौन हैं जी परमेश्वर

Karnataka: कर्नाटक की कुर्सी का नया दावेदार, जानें कौन हैं जी परमेश्वर
X
कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री (Karnataka CM) की कुर्सी को लेकर नेताओं में खींचतान तेज हो गई है। सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) के बाद अब तुमाकुरु में जी परमेश्वर का नाम भी सामने आया है।

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री (Karnataka CM) की कुर्सी को लेकर नेताओं में खींचतान तेज हो गई है। अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए दो नामों के बीच चर्चा हो रही थी। वहीं, अब सीएम की रेस में एक नए नाम ने एंट्री मार ली है। दिल्ली में कांग्रेस को सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) में से किसी एक नाम को तय करना है, लेकिन इस बीच राज्य के तुमकुर में जी परमेश्वर (G Parameshwara) के समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

कौन हैं जी परमेश्वर

सीएम पद को लेकर जी परमेश्वर के समर्थकों की यह मांग कांग्रेस नेतृत्व के लिए और परेशानी है। जी परमेश्वर ने कोराटागेरे विधानसभा सीट जीत हासिल की है। परमेश्वर ने साल 2008 में पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ा था और साल 2018 में भी वह कांग्रेस-जेडीएस सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे। इसके साथ ही परमेश्वर के नाम राज्य का सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने का भी रिकॉर्ड है।

जी परमेश्वर ने कृषि में बीएससी और एमएससी की है। इसके साथ उन्होंने कृषि में प्लांट फिजियोलॉजी में पीएचडी उपाधि एडिलेड यूनिवर्सिटी से हासिल की है। साल 1999 में वह पहली बार एसएम कृष्णा कैबिनेट में राज्यमंत्री भी बने थे।

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) ने आज मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले भावनात्मक कार्ड खेला है। उन्होंने कहा कि पार्टी मां की तरह होती है और मैं किसी भी व्यक्ति की पीठ में छुरा नहीं मारूंगा और ना ही किसी को ब्लैकमेल करूंगा। अगर पार्टी चाहती है, तो वे मुझे जिम्मेदारी सौंपेंगे। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में कर्नाटक से 20 सीटें जीतना हमारा प्राथमिक लक्ष्य रहेगा।

यह भी पढ़ें:- Karnataka: डीके शिवकुमार ने खेला इमोशनल कार्ड, बोले- पार्टी मां की तरह

वहीं, सोमवार को कल यानी 15 मई को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के अधिकतर विधायकों ने मुझे वोट दिया। वह मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

Tags

Next Story