कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराए गए भर्ती, बेटी का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराए गए भर्ती, बेटी का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया
X
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब कोरोना वायरस नेताओं को लगातार अपनी जद में ले रहा है। गृह मंत्री अमित शाह के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे सतर्क रहें और स्वयं ही होम क्वारंटाइन में चले जाएं।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को ओल्ड हवाई अड्डा रोड स्थित मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल के चौथे सदस्य हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ट्वीट कर येदियुरप्पा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मैं बीएस येदियुरप्पा के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के साथ काम पर लौटने की कामना करता हूं।

बता दें कि बेंगलुरु में मणिपाल अस्पताल ने बताया कि कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा की बेटी ने का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Tags

Next Story