कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने किया इस्तीफे का ऐलान, सीएम की रेस में ये नेता आगे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। बीएस येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे लंच के बाद राज्य के राज्यपाल से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। बीएस येदियुरप्पा राज्य में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। एक समाचार एजेंसी ने कहा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं दोपहर के भोजन के बाद राज्यपाल से मिलूंगा।
सीएम पद की रेस में यह दो नेता आगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच बीएस येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी के तौर पर केंद्रीय कोयला, खनन व संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्य सरकार में खनन मंत्री व उद्योगपति एमआर निरानी का नाम आगे चल रहा है। हालांकि खनन व संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने रविवार को कहा था कि बीएस येदियुरप्पा के उत्तराधिकारी बनने के बारे में उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की है यह खबरें केवल मीडिया में ही चल रही हैं।
ऐसे में इस पर कोई प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे कभी भी अगर, मगर या काल्पनिक सवालों के जवाब नहीं देते हैं। जोशी ने यह भी कहा था कि वे इस बात से भी अनजान हैं कि किसी ने बीएस येदियुरप्पा को अपने पद से इस्तीफा देने को भी कहा है।
इसके अलावा जोशी ने यह भी था कहा कि मुख्यमंत्री पद के बारे में कोई भी निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में शीर्ष नेतृत्व लेगा। वहीं प्रह्लाद जोशी के अलावा एमआर निरानी ने कहा है कि पार्टी जो भी निर्देश देगी वे इसका पालन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS