कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा को दूसरी बार हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती

भारात में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। प्रतिदिन देश में लाखों की संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इस कोरोना की जद में वीआईपी लोग भी आ रहे हैं। लेकिन बीते दिनों कोरोना वायरस को मात देने वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा दोबारा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
जानकारी के अनुसार, बीते दो दिन से सीएम बीएस येदियुरप्पा को बुखार आ रहा था। बुखार नहीं उतरने पर उन्हें आज बेंगलुरु के रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम वीएस येदियुरप्पा को रमैया मेमोरियल से मणिपाल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल, इस अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
इन नेताओं की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह और भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर लिखा कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।
वहीं सुरजेवाला ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो भी पिछले 5 दिनों में मेरे संपर्क में आया है, कृपया स्वयं को अलग कर लें और आवश्यक सावधानी बरतें। बता दें कि भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय मेदांता अस्पताल नई दिल्ली में भर्ती हैं। उनके सेहत में कुछ सुधार बताया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS