कर्नाटक सीएम ने COVID 19 मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा के लिए इमरजेंसी बैठक बुलाई

कर्नाटक सीएम ने COVID 19 मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा  के लिए इमरजेंसी बैठक बुलाई
X

भारत के अलग अलग राज्यों में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कर्नाटक में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में प्रतिदिन नए मरीज सामने आ रहे हैं इसी को लेकर आज कर्नाटक के सीएम ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है ताकि कोरोनावायरस को बढ़ने से रोका जा सके।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में बढ़ते कोविड 19 मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा करने के लिए आज संबंधित अधिकारियों और विभागों की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंगलुरु में अब तक 1272 के सामने आ चुके हैं। जिनमें 796 मामले एक्टिव हैं जबकि 411 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वही शहर में अब तक कोरोनावायरस से 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9150 पहुंचा

कर्नाटक में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 9150 हो गई है। इनमें 3391 मामले एक्टिव हैं और 5618 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 137 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4,26,910 पर पहुंच गई है। इनमें से 2,37,252 मरीज अभी तक होकर घर जा चुक हैं। 21 जून को 9,069 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। देश में अभी भी 1,75,904 मरीज महामारी से जूझ रहे हैं। इनमें से 8944 मरीज गंभीर हालत में है। जबकि अभी तक 13703 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 426 लोगों ने दम तोड़ा है।


Tags

Next Story