एचडी कुमारस्वामी का बड़ा खुलासा, बताई रोने की वजह- पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को अपने रोने की वजह को साफ किया है। उन्होंने बताया कि वह किस कारण रोए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं शुरुआत में क्यों रोया? क्योंकि मैं बहुत भावुक आदमी हूं, संवेदनशील आदमी हूं।
मैं हमेशा लोगों के मूड को देखता हूं। जब मैंने सरकार बनाई, उन्होंने इस प्रणाली को स्वीकार नहीं किया था, उसके लिए मैं थोड़ा परेशान था। जिस वजह से में शुरुआत में रोया।
कुमारस्वामी ने आगे कहा कि अब लोगों को वास्तव में विश्वास हो रहा है कि कुमारस्वामी ने इस सरकार को बनाने के लिए कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर अच्छा काम किया है। वह कर्नाटक राज्य के विकास के लिए तत्पर हैं। यही अब लोगों की भावना है।
K'taka CM HD Kumaraswamy: Why I wept in the beginning? Because I am a very emotional man, sensitive man. I always look at the mood of the people. When I formed the govt, they had not accepted this system, for that I was a little upset. Due to that reason I wept in the beginning. pic.twitter.com/RUdsOBcZTK
— ANI (@ANI) April 20, 2019
पीएम मोदी पर निशना साधते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि पीएम मोदी चुनाव भाषणों में बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हैं। कई पीएम ने इस देश पर शासन किया, कई बार भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ। किसी ने व्यक्तिगत लाभ के लिए उस मुद्दे का फायदा नहीं उठाया।
आगे कहा कि पीएम मोदी बालाकोट एयर स्ट्राइक पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि वह पाकिस्तान की सीमा पर गया और उसने केवल बम गिराया। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच कोई झड़प नहीं हुई, यहां तक कि देश के अंदर भी बम हमला नहीं हुआ, कुछ नहीं हुआ।
Karnataka CM HD Kumaraswamy on PM Modi speaking on Balakot airstrike in electoral speeches: Balakot airstrike...he is misleading the people that he went to Pakistan border and he only dropped the bomb. https://t.co/R1WA0NwUtY
— ANI (@ANI) April 20, 2019
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि जब मेरे पिता (एचडी देवेगौड़ा) 1995 में 10 महीने के लिए पीएम थे क्या इस देश में कोई आतंकवादी गतिविधि हुई? क्या भारत-पाकिस्तान सीमा पर कोई आतंकवादी गतिविधि हुई? पूरा देश उस समय शांति में था जब मेरे पिता पीएम थे।
कुमारस्वामी ने आगे कहा कि एचडी देवेगौड़ा एक अच्छे प्रशासक और अनुभवी हैं। उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में अनुभव है। वह मेरे हिसाब से हर किसी से बेहतर है। लेकिन अभी उनकी दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने पहले ही राहुल गांधी के नाम का अनुमान पीएम के लिए लगा लिया। अब वह राहुल जी को अच्छी प्रशंसा के लिए सलाह देने जा रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS