Karnataka: डीके शिवकुमार ने खेला इमोशनल कार्ड, बोले- पार्टी मां की तरह

कर्नाटक में चुनाव (Karnataka Election) के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक गहमागहमी का शोर जारी है। कर्नाटक कांग्रेस में बैठकों का दौर भी चल रहा है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले शिवकुमार ने भावनात्मक कार्ड भी खेल दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी मां की तरह होती है और मैं किसी भी व्यक्ति की पीठ में छुरा नहीं मारूंगा और ना ही किसी को ब्लैकमेल करूंगा। अगर पार्टी चाहती है, तो वे मुझे जिम्मेदारी सौंपेंगे। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में कर्नाटक से 20 सीटें जीतना हमारा प्राथमिक लक्ष्य रहेगा।
शिवकुमार बोले- सोनिया गांधी हमारी आदर्श
शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) हमारी आदर्श हैं। कांग्रेस पार्टी सभी के लिए एक परिवार जैसी है। पार्टी को सभी लोगों के हितों की रक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमने इस पार्टी का निर्माण मिलकर किया है, हमने यह घर बनाया है। मैं इस परिवार को एक हिस्सा हूं और इसमें मैं अकेला नहीं हू। इसमें हमारे साथ कई सदस्य मौजूद हैं।
Also Read: Karnataka: सीएम पर सस्पेंस बरकरार, आज दिल्ली जाएंगे शिवकुमार
शिवकुमार ने कहा- बच्चे की इच्छा पूरी करती है मां
मुख्यमंत्री (CM) पद को लेकर चल रही दौड़ में कर्नाटक (Karnataka) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को बीते सोमवार को ही बधाई दी थी। कांग्रेस आलाकमान ने सोमवार को दोनों को दिल्ली आने के लिए कहा था। हालांकि, पूर्व सीएम सिद्धारमैया तो पहुंच गए थे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थय कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली आने में असमर्थता जताई थी। वहीं, आज दिल्ली रवानगी से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले कि राजनीतिक दल मां की तरह होता है और मां बच्चे की सभी मनोकामनाओं व इच्छाओं की पूरा करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनका बयान दर्शाता है कि पार्टी में उनकी क्या कीमत है। आज भी दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ पर्यवेक्षक सीएम पद के चेहरे के लिए मंथन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS