Karnataka CM Oath सिद्दारमैया के सिर कर्नाटक का ताज, शिवकुमार बने डिप्टी सीएम

कर्नाटक (Karnataka) में 224 सीटों वाली विधानसभा में 135 सीटों पर कांगेस के जीत दर्ज करने के एक हफ्ते बाद, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (D K Shivakumar) ने आज बेंगलुरु ( Bengaluru) के कांटेरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस विधायक डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड ज़मीर अहमद खान के आज राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है। इससे पहले सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने दिल्ली में पार्टी नेतृत्व के साथ राज्य में कैबिनेट गठन के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी और कुछ मंत्रियों व उनके नामों को तय किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कई समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया और उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंच गए हैं।
Karnataka Swearing-in Ceremony Updates:
मोहब्बत जीती, नफरत हारी- राहुल गांधी
कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों, दलितों और पिछड़ों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी हुई है। कर्नाटक की जनता ने नफरत को हरा दिया और मोहब्बत को जीता दिया है। कर्नाटक की जनता ने मोहब्बत की दुकान खोली है। राज्य में अब नफरत का बाजार बंद हो चुका है। साथ ही, उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया है।
इन आठ मंत्रियों ने भी ली शपथ
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवुकमार के साथ-साथ कांग्रेस विधायक डॉ जी गॉड, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रंडी और बीजेड ज़मीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है।
सिद्धारमैया बने कर्नाटक के सीएम
कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी सहित कई राजनीतिक नेताओं की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की है।
Congress veteran Siddaramaiah sworn in as Karnataka Chief Minister
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/a2F85TsZUY#Siddaramaiah #KarnatakaCM #SwearingInCeremony pic.twitter.com/2vAm78n3fM
डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में कर्नाटक के अगले डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण कर ली।
DK Shivakumar sworn in as Karnataka's Deputy Chief Minister
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/WhLaKTdZvi#DKShivakumar #KarnatakaDeputyCM #SwearingInCeremony pic.twitter.com/26LX6ceBuZ
ये नेता हुए शामिल
कर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बेंगलुरु में नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
राहुल और प्रियंका गांधी पहुंचे
कर्नाटक के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। यहां पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया। यहां पर वे दोनो नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आए हैं।
अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कर्नाटक के निर्वाचित मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। ममता बनर्जी ने किसी कार्य की वजह से इसमें शामिल होने से मना कर दिया था।
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कर्नाटक में मजबूत सरकार सत्ता में
कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के बड़े नेताओं के बैनर और पोस्टर बेंगलुरु में लगाए गए हैं। इसी के साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज सीएम, डिप्टी सीएम और आठ विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह है।
इसमें राजनीतिक दल भी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही खुशी की बात है कि कर्नाटक में एक नई और मजबूत कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है। इससे कर्नाटक को लाभ मिलेगा और कहा कि देश में अच्छा वातावरण बन रहा है।
#WATCH | Delhi | "Today is the swearing-in ceremony of the CM, Deputy CM and eight MLAs who will take oath as the ministers (in the state cabinet), everyone is attending it. I am going for the same. It is a matter of delight that a new & strong Congress Govt has come to power in… pic.twitter.com/t0fiEMvX1j
— ANI (@ANI) May 20, 2023
इन दलों को किया आमंत्रित
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आज बेंगलुरु में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है। वहीं, एनसी के चीफ फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित कई अन्य लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है। शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव निकल चुके हैं।
कांग्रेस ने इन दलों को नहीं दिया न्योता
कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई दलों को न्योता नहीं भेजा है। इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती व बीजद प्रमुख नवीन पटनायक शामिल हैं।
सिद्दारमैया दूसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ
75 वर्षीय सिद्धारमैया 2013 से अपने पहले के पांच साल के कार्यकाल के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे; जबकि 61 वर्षीय शिवकुमार, जो पहले सिद्धारमैया के अधीन मंत्री के रूप में काम कर चुके थे, अगले साल संसदीय चुनाव तक पार्टी के कर्नाटक राज्य अध्यक्ष के रूप में भी बने रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS