Karnataka के CM का यहां होगा ऐलान, खड़गे से मिले सिद्धारमैया और शिवकुमार

Karnataka: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री (Karnataka CM) ने नाम को लेकर लगातार सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। सीएम की रेस में जहां सिद्धारमैया और शिवकुमार के नाम की चर्चा थी, वहां अब जी परमेश्वर (G Parameshvar) की भी एंट्री हो गई है। आज मंगलवार को दोपहर को तुमकुरु में जी परमेश्वर के समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने अलग-अलग मुलाकात की है।
वहीं, पहले कहा जा रहा था कि आज मंगलवार शाम को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि कर्नाटक के सीएम के नाम का ऐलान कल बुधवार यानी 17 मई को किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सीएम के नाम का ऐलान दिल्ली में नहीं, बल्कि बेंगलुरु में ही किया जाएगा। सीएम के नाम के ऐलान के बाद सीएलपी की बैठक बुलाई जाएगी और सीएलपी अपना नेता चुनने के बाद फिर दावा पेश करने के लिए गवर्नर हाउस जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस की जीत ने विपक्ष में भरा दम, ममता के बाद अखिलेश का बड़ा बयान
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (D. K. Shivakumar) ने कहा कि पार्टी मां की तरह होती है और मैं किसी भी व्यक्ति की पीठ में छुरा नहीं मारूंगा और ना ही किसी को ब्लैकमेल करूंगा। अगर पार्टी चाहती है, तो वे मुझे जिम्मेदारी सौंपेंगे। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में कर्नाटक से 20 सीटें जीतना हमारा प्राथमिक लक्ष्य रहेगा।
इससे पहले सोमवार को कल यानी 15 मई को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के अधिकतर विधायकों ने मुझे वोट दिया। वह मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 135 सीटों पर जीत हासिल की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS