कर्नाटक: हिजाब विवाद पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की सभी मुस्लिम विधायकों के साथ बैठक

कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी (Udupi Hijab Row) के पीयू महिला कॉलेज से हिजाब का मामला शुरू हुआ और अब यह भगवा तक पहुंच चुकी है। मुस्लिम अलग मांग कर रहे हैं तो हिंदू भी भगवा शॉल पहनकर आने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।
इस महत्वपूर्व मामले के बीच हिजाब विवाद पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी राज्य में चल रहे विवाद पर नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की सभी मुस्लिम विधायकों के साथ बैठक चल रही है। इसी मामले के बीच खबर है कि कर्नाटक में एक शिक्षण संस्थान में कथित तौर पर तिरंगे की जगह भगवा झंडा लगा दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कुछ वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। इस मामले पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का भी बयान आया है। उन्होंने इस तरह की घटनाओं से प्रभावित शिक्षण संस्थानों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का सुझाव दिया है। वायरल वीडियो कर्नाटक के शिमोगा का बताया जा रहा है।
यह रिट याचिका एक छात्र की ओर से कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर की गई थी। छात्रा ने रिट में अनुरोध किया है कि कक्षा के अंदर हिजाब पहनने का अधिकार दिया जाए। छात्र रेशम फारूक की रिट याचिका का प्रतिनिधित्व उनके भाई मुबारक फारूक कर रहे हैं। इस बीच, हाई कोर्ट में सुनवाई से पहले उडुपी के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में हिजाब और भगवा शॉल पहने छात्र आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS