Karnataka: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सड़क पर उतरी कांग्रेस, विधायक विरुपक्षप्पा को गिरफ्तार करने की मांग

कर्नाटक लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने हाल ही में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे के बेंगलुरु स्थित ठिकानों पर छापा मारकर आठ करोड़ रुपए की नकदी बरामद की थी। अब इस मुद्दे पर सियासत जोर पकड़ रही है। कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शनिवार को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने विरुपक्षप्पा की गिरफ्तारी और सीएम बोम्मई के इस्तीफे की मांग की। पुलिस ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
#WATCH | Several Congress leaders including former CM Siddaramaiah detained by Police during their protest against the Karnataka govt in Bengaluru demanding the arrest of BJP MLA Maadal Virupaksha whose son was caught taking bribe pic.twitter.com/3x8aJsk3WU
— ANI (@ANI) March 4, 2023
कर्नाटक में चुनाव होने वाले है, जिसके मद्देनजर कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रही है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम बसवराज बोम्मई झूठ बोल रहे थे कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है, फिर इस राज्य में ये क्या हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनावी राज्य में बीजेपी पार्टी की विजय संकल्प यात्रा पर निशाना साधते हुए पोस्टर भी चिपकाए हैं।
क्या है मामला
बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के मुख्य लेखाकार प्रशांत मदल को गुरुवार शाम को कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड कार्यालय में एक ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन विंग ने रंगे हाथों पकड़ा था। एंटी करप्शन विंग के छापे में केएसडीएल के दफ्तर से करीब दो करोड़ और इसके एक दिन बाद प्रशांत के घर पर हुई छापेमारी में छह करोड़ रुपए की नकदी जब्त की थी। प्रशांत ने ये 40 लाख रूपये किसी ठेके की मंजूरी के लिए थे और इसकी पूरी रकम 80 लाख रूपये तय थी।
विधायक ने दिया इस्तीफा
विरुपक्षप्पा कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं, जो कि मशहूर मैसूर चंदन साबुन बनाती है। अपने घर में इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा ने केएसडीएल के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को सौंप दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह छापेमारी मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ एक साजिश है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS