कोर्ट ने दिया कंगना रनौत पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश, बताई ये वजह

कोर्ट ने दिया कंगना रनौत पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश, बताई ये वजह
X
आज कंगना रनौत की बेबाकी उनके लिए मुसीबत बनकर सामने आ गई है। जानकारी मिल रही है कि कर्नाटक के एक कोर्ट ने कंगना रनौत पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत सुर्खियों में छाई हुई है। ट्विटर और न्यूज चैनलों पर वो अपनी राय बेबाकी से साझा करती हैं। लेकिन आज उनकी बेबाकी ही उनके लिए मुसीबत बनकर सामने आ गई है। जानकारी मिल रही है कि कर्नाटक के एक कोर्ट ने कंगना रनौत पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

किसानों के खिलाफ किया था ट्वीट

कर्नाटक में तुमकुर के एक कोर्ट ने कंगना रनौत पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए कंगना के किसान विरोधी एक ट्वीट को कारण बताया जा रहा है। बता दें कि कंगना ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया था। लेकिन इस मामले में कोर्ट ने उनपर किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया है।

कंगना ने कही थी ये बात

कंगना ने ट्विटर पर लिखा था कि प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी।

इसके अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा केलिए ट्वीटर छोड़ दूँगी।

Tags

Next Story