Karnataka crisis Live: सीएम कुमारस्वामी कल सदन में करेंगे विश्वास प्रस्ताव पेश, SC के फैसले के बाद बागी विधायक नहीं होंगे शामिल

कर्नाटक में 15 बागी विधायकों को लेकर मचे राजनीतिक उठा पटक के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार सुनवाई करते हुए सभी विधायकों को राहत दी है। कोर्ट ने कहा कि विधायकों को निर्णय लेने तक विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार से उनके इस्तीफे को स्वीकार करने के लिए निर्देश मांगा था।
लाइव अपडेट (Live Update) -
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बागी विधायकों ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। हम सब साथ हैं। हम अपने फैसले पर कायम हैं। विधानसभा जाने का सवाल ही नहीं है।
Rebel #Karnataka MLAs in #Mumbai: We honour Supreme Court's verdict. We all are together. We stand by our decision. There is no question of going to the Assembly. pic.twitter.com/56z1XdPnMj
— ANI (@ANI) July 17, 2019
भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि एससी ने अपने अंतिम फैसले में विधानसभा या संसद का फैसला करने के लिए वक्ताओं को समयसीमा बनानी होगी। यदि आवश्यक हो तो हम अधिनियम में संशोधन करने की आवश्यकता पर विचार करेंगे। ताकि स्पीकर्स अपनी की ना चला सके।
GVL Narasimha Rao, BJP on SC verdict in K'taka MLAs case: SC in its final judgement will have to create timelines for Speakers to decide a matter be it Assembly or Parliament. If required we'll look at need for amending the act so that Speakers can't go by their own whims&fancies pic.twitter.com/QJRXwXApEq
— ANI (@ANI) July 17, 2019
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीएम कुमारस्वामी ने मीडिया के सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया।
#WATCH Karnataka CM HD Kumaraswamy declines to comment, when asked about Supreme Court's verdict on Karnataka rebel MLAs. #Karnataka pic.twitter.com/aR1ww6aNgl
— ANI (@ANI) July 17, 2019
भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक के सीएम ने अपना जनादेश खो दिया है। जब कोई बहुमत नहीं है तो उन्हें कल विधानसभा में अपना इस्तीफा देना चाहिए। मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। ये संविधान और लोकतंत्र की जीत है। विद्रोही विधायकों के लिए एक नैतिक जीत है। यह केवल एक अंतरिम आदेश है, कोर्ट भविष्य में स्पीकर की शक्तियां तय करेगा।
BS Yeddyurappa, BJP: Karnataka CM has lost his mandate, when there is no majority he must resign tomorrow. I welcome SC's decision, it's the victory of constitution&democracy, a moral victory for rebel MLAs. It's only an interim order, SC will decide powers of Speaker in future. pic.twitter.com/LAPOFsHDK8
— ANI (@ANI) July 17, 2019
बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि इस मामले को बाद में पूरी तरह से खारिज कर दिया जाएगा।
Mukul Rohatgi, representing Karnataka rebel MLAs in Supreme Court: The Court has said that the matter will be fully thrashed out at a later date. pic.twitter.com/WBIQIk0p5y
— ANI (@ANI) July 17, 2019
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कहा कि मैं यह निर्णय लूंगा कि किसी भी तरह से संविधान, न्यायालय और लोकपाल के विपरीत कोई फैसला ना जाए।
Karnataka Speaker KR Ramesh Kumar: I will take a decision that in no way will go contrary to the Constitution, the Court and the Lokpal. pic.twitter.com/p0QcgBJkPB
— ANI (@ANI) July 17, 2019
भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि निश्चित रूप से सरकार नहीं चलेगी क्योंकि उनके पास संख्या नहीं है।
Former Karnataka CM & BJP leader, B. S. Yeddyurappa on Supreme Court's verdict in Karnataka rebel MLAs case: Certainly the Government will not last because they do not have the numbers. pic.twitter.com/THLWCWMlu9
— ANI (@ANI) July 17, 2019
मुकुल रोहतगी ने कहा कि विधायकों को लेकर तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया। दूसरे तरफ अध्यक्ष को इस्तीफे के बारे में फैसला करने के लिए समय दी गई है।
Mukul Rohatgi: The three-line whip issued against them (rebel MLAs) to attend the House tomorrow is not operative in view of the SC judgement. Secondly, the Speaker has been given time to decide on the resignations as and when he wants to decide. https://t.co/VPvyWDgxzM
— ANI (@ANI) July 17, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में सीएम कुमारस्वामी विश्वास मत पेश करेंगे। लेकिन इस दौरान सदन में बागी विधायक शामिल नहीं होगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बागी विधायकों को सदन आने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है, उनकी मर्जी है वो आएं या नहीं
भाजपा जगदीश शेट्टार ने कहा कि सीएम कुमारस्वामी की वजह से राज्य में अराजकता है, उन्हें इस फैसले के तुरंत बाद इस्तीफा दे देना चाहिए और विश्वास मत का इंतजार नहीं करना चाहिए।
Jagadish Shettar, BJP on SC's verdict on Karnataka rebel MLAs case: There is anarchy in the state because of HD Kumaraswamy, he should resign immediately after this verdict and not wait for the trust vote. pic.twitter.com/Kp2XkKZ9XR
— ANI (@ANI) July 17, 2019
बागी विधायकों के मामले पर सुनवाई के दौरानसुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि कर्नाटक अध्यक्ष को एक समय सीमा के भीतर फैसला लेने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।
Hearing on Karnataka rebel MLAs case in SC: Supreme Court in its order says, "the Karnataka Speaker cannot be forced to take a decision within a time frame." pic.twitter.com/9cOT8eTL6f
— ANI (@ANI) July 17, 2019
कोर्ट ने कहा कि कर्नाटक के विधायकों ने विश्वास मत में भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।
Supreme Court says, "Karnataka MLAs not compelled to participate in the trust vote tomorrow." https://t.co/qSfPf8oQ2x
— ANI (@ANI) July 17, 2019
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शंकरपुरम में श्री श्रृंगेरी शंकर मठ में पूजा अर्चना की।
Chief Minister of Karnataka, HD Kumaraswamy offers prayers at Sri Sringeri Shankara Mutt in Shankarapuram. #Karnataka pic.twitter.com/qzRyA2tb5s
— ANI (@ANI) July 17, 2019
मुकुल रोहतगी ने कोर्ट के बाहर कहा कि कल के लिए रखे गए विश्वास मत पर दो महत्वपूर्ण बातें एससी में कही हैं। एक 15 विधायकों को कल सदन में उपस्थित होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी 15 विधायकों को स्वतंत्रता दी जाती है जो कल सदन में जा सकते हैं या नहीं।
Mukul Rohatgi, representing Karnataka rebel MLAs in SC: In view of Trust Vote kept for tomorrow, SC has said two important things- 15 MLAs will not be compelled to attend the House tomorrow. All 15 MLAs are given the liberty that may or may not go to the House tomorrow. pic.twitter.com/iPmIysJ1KL
— ANI (@ANI) July 17, 2019
कर्नाटक के पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वे प्रभावित नहीं होंगे। कल सीएम विश्वास प्रस्ताव को स्थानांतरित करने जा रहे हैं, वह जनादेश को खो देंगे, आइए देखते हैं कि क्या होगा।
Former Karnataka CM & BJP leader, B. S. Yeddyurappa: We are waiting for Supreme Court's decision, the MLAs who have resigned will not be affected. Tomorrow CM is going to move the confidence motion, he will lose the mandate, let us see what will happen. pic.twitter.com/pne91pn9d8
— ANI (@ANI) July 17, 2019
जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में 15 बागी विधायकों का स्पीकर द्वारा इस्तीफा मंजूर नहीं करने के बाद पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। जहां याचिका में कहा गया कि स्वीकर सरकार के कहने पर काम कर रहे हैं और उन्होंने विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया बल्कि उन्हे आयोग्य घोषित कर दिया। इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS