Karnataka Crisis : बागी विधायक रोशन बैग बोले- मैं ईमान नहीं बदल रहा, भाजपा भी है एक राजनीतिक पार्टी

कर्नाटक में सरकार गिरने की डर से मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी अमेरिका से आनन-फानन में वापस आ गए हैं। वे लगातार बागी नेताओं से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। बागी विधायकों में से 10 विधायक मुंम्बई में डेरा डाले हैं। उन्होंने रविवार को स्पष्ट कर दिया है कि वे इस्तीफा वापस नहीं लेने वाले। इसके साथ ही आज यानी सोमवार को निर्दलीय मंत्री व विधायक नागेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
साथ ही कहा है कि वे भाजपा में जाने के लिए तैयार हैं अगर वे सरकार बनाना चाहते हैं। नागेश के ऑफर पर भाजपा ने भी प्रतिक्रिया दी है, भाजपा की नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि हम निर्दलीय विधायक नागेश का स्वागत करते हैं। हम अपनी पार्टी में किसी को भी स्वीकार करेंगे जो गैर-राजनीतिक विवाद से हो। जब तक वे अपनी पार्टियों के साथ हैं, हम कांग्रेस और जेडीएस के किसी भी बागी के संपर्क में नहीं हैं।
वहीं कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के आलाकमान विधायकों को तोड़ने में लगे हुए हैं। भाजपा के लोग इस सरकार या किसी भी विपक्षी पार्टी को राज्य या देश में शासन नहीं करने देना चाहते हैं। वे लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं। तमाम आरोप प्रत्यारोप के बावजूद भाजपा सही मौके की तलाश में है, एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
Karnataka Crisis LIVE Updates :
- कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बैग से जब सवाल किया गया कि क्या वह भाजपा जॉइन करेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि क्यों नहीं! मैं ईमान नहीं बदल रहा। भाजपा भी एक राजनीतिक पार्टी है, उस में क्या बुरी बात है।
Roshan Baig on being asked if he will join Bharatiya Janata Party: Kyun nahi! Main imaan nahi badal raha. BJP is also a political party, us mein kya buri baat hai. #Karnataka https://t.co/3aQhpYhzEB
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- संतोष बैग ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने मेरे साथ बर्ताव किया और मुझे सस्पेंड किया, उससे मैं आहत हूं क्योंकि मैंने कड़वा सच बोला। राज्य का नेतृत्व विफल रहा है, कोई जवाबदेही नहीं है। मैं तो मुंबई या गोवा नहीं जा रहा हूं, मैं बेंगलुरु में ही हूं। मैं विधायक के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। वे (भाजपा) मेरे संपर्क में हैं।
Roshan Baig: I'm hurt by the way Congress has treated me&suspended me as I spoke bitter truth.The state leadership has failed,there is no accountability. I am not going to either Mumbai or Goa, I am in Bengaluru. I am going to resign from MLA post.They (BJP) are in touch with me. pic.twitter.com/8QBBLz1eSQ
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, दिनेश गुंडु राव, सिद्धारमैया, जी परमेश्वर, एमबी पाटिल और एश्वर खांडरे ने एक अज्ञात स्थान पर मुलाकात की जिसमें कानूनी सलाहकारों ने इस्तीफा देने वाले विधायकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के बारे में चर्चा की।
Karnataka: Congress leaders KC Venugopal, Dinesh Gundu Rao, Siddaramaiah, G Parameshwara, MB Patil and Eshwara Khandre hold meeting at an undisclosed location, with legal advisers to discuss about the further action against the MLAs who have resigned. pic.twitter.com/z81WuzPX5o
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस नेता बेंगलुरु में कुमार क्रुपा गेस्ट हाउस में एक बैठक के लिए पहुंचे। कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा 'चिंता न करें'।
Karnataka: Congress leaders arrive for a meeting at Kumara Krupa Guest House in Bengaluru. Karnataka Congress in charge KC Venugopal says, "Don't worry." pic.twitter.com/xU10LmioRk
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- बेंगलुरु: जेडीएस के विधायकों को लेकर एक बस ताज वेस्ट एंड होटल से निकली। अब उन्हें देवनहल्ली के नंदी हिल्स रोड पर गोल्फशायर में लाया जा रहा है।
Bengaluru: A bus, carrying JD(S) MLAs, leaves from Taj West End hotel. They are now being taken to Golfshire, Nandi hills road in Devanahalli. #Karnataka pic.twitter.com/BcoQRsfzeQ
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक मुंबई से गोवा के लिए रवाना हो गए हैं।
Rebel Congress-JDS Karnataka MLAs who are staying at a hotel in Mumbai, to shift to Goa pic.twitter.com/3XxwjkOfC6
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- बेंगलुरु: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री जी परमेस्वर और अन्य को शाम 7 बैठक करेंगे।
Bengaluru: Congress leaders Mallikarjun Kharge, Siddaramaiah, Deputy Chief Minister G Parameshwara and others to meet at 7 pm pic.twitter.com/qYBj2cjxJT
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- निर्दलीय विधायक व कर्नाटक सरकार के मंत्री आर. शंकर ने मंत्री परिषद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम एचडी कुमारस्वामी को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है।
R. Shankar, Karnataka Minister and independent MLA resigns from the Council of Ministers. pic.twitter.com/Wh3oBtjLwa
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- मुंबई के सोफिटेल होटल के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां कर्नाटक के बागी विधायक ठहरे हुए हैं।
Maharashtra: Youth Congress workers protest outside Sofitel hotel in Mumbai where rebel Karnataka MLAs are staying. pic.twitter.com/RW5ukOdhHv
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- भाजपा कर्नाटक के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि जब उन्होंने बहुमत खो दिया है तो उन्हें सरकार चलाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि वह (सीएम एच डी कुमारस्वामी) तुरंत इस्तीफा दे दें।
BS Yeddyurappa, BJP: When they lost the confidence, they have no moral right to conduct the business. That is why we are demanding that he (CM) resign immediately. https://t.co/Sih9RLnQYn
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- भाजपा कर्नाटक के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अब हम भाजपा विधायक दल की बैठक करने जा रहे हैं और हम वहां उचित निर्णय लेगें। कल हमारे सभी कार्यकर्ता विरोध करेंगे क्योंकि कांग्रेस-जद (एस) बहुमत खो चुकी है इसलिए सीएम को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। यही लोगों की मांग भी है।
BS Yeddyurappa, BJP: Now we are having BJP legislative party meeting & we are going to take appropriate decision there. Tomorrow all our workers will protest, because Congress-JD(S) lost the majority so CM should resign immediately. That is the people's aspiration also. pic.twitter.com/57jOK3hkTh
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस-जेडी (एस) के कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर राज्य में भाजपा द्वारा हार्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
Bengaluru: Congress-JD(S) workers stage protest on the streets of the city alleging horse trading by BJP in the state. pic.twitter.com/MvcskNAN6r
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के बागी होने पर बीजेपी लगातार बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस लगातार भाजपा पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा रही है। भाजपा नेता सहस्त्रबुद्धे ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही है। इसीलिए वे हम पर आरोप लगा रहे हैं।
कर्नाटक में जेडीएस कांग्रेस की सरकार की स्थिरता को लेकर घमासान मचा हुआ है, ऐसे में कांग्रेस बीजेपी पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगा रही है. इस मामले पर बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे से आजतक से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस को अपना घर संभालना मुश्किल हो रहा है, इसलिए वह दूसरों पर आरोप मढ़ रहे हैं.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में शाम 7 बजे बैठक होगी। बैठक में कर्नाटक के सियासी भविष्य की रणनीति को लेकर मंथन होगा। कहा जा रहा है कि शनिवार की बैठक में जो नेता शामिल हुए थे वहीं इस बैठक में भाग लेंगे।
- बसपा के विधायक महेश का कहना है कि मेरा समर्थन सरकार को ही रहेगा। लेकिन उन्हें तय करना होगा कि वे एसी एसटी के लिए ज्यादा फंड दें। 15 दिन पहले मायावती से बातचीत हुई थी, उन्होंने गठबंधन के साथ बने रहने के लिए बोला था।
कांग्रेस-जेडीएस सरकार को बाहर से समर्थन देने वाले बसपा विधायक महेश का कहना है कि मेरा समर्थन सरकार को जारी रहेगा. लेकिन, उन्हें SC/ST के लिए ज्यादा फंड चाहिए. 15 दिन पहले मायावती ने उन्हें कहा था कि वह गठबंधन के साथ ही रहेंगे.
- मीडिया सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के बागी विधायक जो मुंबई में ठहरे हुए हैं, अगर वे पार्टी मीटिंग में भाग नहीं लेते हैं तो पार्टी से निकाला जा सकता है।
- कर्नाटक के निर्दलीय विधायक नागेश मुंबई के सोफिटेल होटल में पहुंच गए हैं जहां कर्नाटक के अन्य बागी विधायक ठहरे हुए हैं। नागेश ने आज ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
Maharashtra: Karnataka Independent MLA Nagesh has reached Sofitel hotel in Mumbai where other rebels Karnataka MLAs are staying. Nagesh has resigned as a minister,earlier today. https://t.co/48CN5XFvGt
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी ने कहा कि (कांग्रेस विधायक जिन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था) कल बेंगलुरु आएंगी और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में भाग लेंगी।
Karnataka: Congress MLA Soumya Reddy, daughter of Ramalinga Reddy (Congress MLA who had tendered his resignation), will come to Bengaluru tomorrow and attend the Congress Legislative Party (CLP) meeting. (file pic) pic.twitter.com/1a5q2jsId4
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस (Congress) कोटे के मंत्रियों के बाद अब जेडीएस (JDS) कोटे के मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक में जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है।
Karnataka CMO: All JD(S) minsters have resigned, like the 21 Congress ministers who had resigned, Cabinet will be restructured soon. pic.twitter.com/kiKUzGrbjL
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि अभी-अभी श्री नागेश (मंत्री के रूप में इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायक) ने मुझे फोन किया और कहा कि उन्हें श्री येदियुरप्पा के पीए और भाजपा ने अपहरण कर लिया है। जब मैं एयरपोर्ट पहुंचा तब तक फ्लाइट निकल चुकी थी।
Karnataka Minister DK Shivakumar: Just now Mr Nagesh (Independent MLA who resigned as minister) called me and said that he has been hijacked by Mr Yeddyurappas' PA and BJP. By the time I reached airport the flight had left. pic.twitter.com/8GGvD76LTa
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- सरकार बचाने के लिए जेडीएस पूरी तैयारी कर ली है। अपने विधायकों को मनाने के लिए पार्टी ने एक होटल में 35 कमरे बुक कर लिए हैं। ये कमरे तीन दिन के लिए बुक किए गए हैं। इसके अलावा 10 विला, 15 डिलक्स रूम और 10 रूम को भी बुक किया गया है।
Karnataka: JD(S) MLAs gather at the office of Karnataka minister and party leader HD Revanna. pic.twitter.com/is8RoYzsr0
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने कहा है कि जो भी संकट हैं उन्हें जल्द ही हम सुलझा लेंगे। सरकार पर किसी तरह की संकट नहीं है। सरकार ठीक से चलेगी।
- कर्नाटक के बागी विधायक आनंद ने कहा है कि सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से उनकी बात हुई है। वे इस्तीफा वापस लेने की बात कर रहे हैं। मैं दो मांगे उनके सामनें रखा हूं, अगर मान जाएंगे तो इस्तीफा वापस ले लूंगा।
- कांग्रेस के नेता व पू्र्व सीएम सिद्धरमैया ने सभी विधायकों से कहा है कि सभी विधायक अपना इस्तीफा वापस ले लें, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा व आरएसएस संविधान का सम्मान नहीं करती है। भाजपा लगातार सरकार गिराने की कोशिश में लगी है। वे विधायकों को डरा भी रहे हैं।
.@BJP4India is a disgrace to our country & they have no respect for Parliamentary democracy. RSS did not respect freedom movement & BJP is not respecting our constitution. They are pseudo nationalists with ulterior motive of destabilizing India's unity.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) July 8, 2019
- सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम संसदीय लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस्तीफे देने की प्रवृत्ति कांग्रेस में राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई थी, यह हमारे द्वारा शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने खुद लोगों से इस्तीफे जमा करने के लिए कहा, यहां तक कि वरिष्ठ नेता भी इस्तीफे सौंप रहे हैं।
Rajnath Singh: We're committed to maintaining dignity of parliamentary democracy. Trend of submitting resignations was started by Rahul Gandhi in Congress,it wasn't started by us. He himself asked people to submit resignations,even senior leaders are submitting their resignations https://t.co/xYr87k6qEJ
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा है कि हमारी पार्टी का कर्नाटक में क्या हो रहा है इससे कोई लेना-देना नहीं है। हमारी पार्टी ने कभी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की।
Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha: Our party has nothing to do with what is happening in Karnataka. Our party has never indulged in horse trading. pic.twitter.com/EqdWlBnXi1
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि कर्नाटक कांग्रेस के 21 मंत्रियों ने अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है, हमनें किसी के दबाव में यह फैसला नहीं लिया है।
Karnataka Congress Legislature Party leader Siddaramaiah corrects himself; says, "21 Karnataka Congress ministers have resigned voluntarily" https://t.co/vXrXlaWU51
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक सरकार के मंत्री ज़मीर अहमद ने दावा किया है कि कांग्रेस के जिन 10 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उसमें से 6 से 7 विधायक शाम तक वापस आ जाएंगे।
Karnataka Minister Zameer Ahmed Khan: By today evening, at least 6-7 MLAs of the 10 MLAs who are in the BJP camp are going to come back. pic.twitter.com/wyMGwBumBa
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस को कोई कामयाबी हासिल मिलती नजर नहीं आ रही है। सभी विधायक अपने जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं बागी विधायक मुंबई के एक रिजॉर्ट में हैं। उन पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस्तीफा देने के बाद निर्दलीय विधायक नागेश (सफेद शर्ट) भी विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि येदुरेप्पा के पीए इस दौरान उनके साथ थे।
Bengaluru: Karnataka Independent MLA Nagesh (in white shirt) who has resigned as a minister, boards a special flight for Mumbai pic.twitter.com/kuC7Q9K7uD
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम डी परमेश्वरा ने भी इस्तीफा दे दिया।
Karnataka Congress Legislature Party leader Siddaramaiah: All 22 Karnataka Congress ministers have resigned pic.twitter.com/7ab1XHjP7R
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक भाजपा की नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि हम निर्दलीय विधायक नागेश (जिन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया) का स्वागत करते हैं। हम अपनी पार्टी में किसी को भी स्वीकार करेंगे जो गैर-राजनीतिक विवाद से हो। जब तक वे अपनी पार्टियों के साथ हैं, हम कांग्रेस और जद (एस) के किसी भी बागी के संपर्क में नहीं हैं।
Karnataka BJP leader Shobha Karandlaje: We welcome Independent MLA Nagesh (who resigned as minister). We will accept anybody into our party who is from non-political dispensation. We're not in touch with any rebels of the Congress and JD(S), as long as they are with their parties pic.twitter.com/YiEJ62tnSX
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- बेंगलुरु में बीएस येदियुरप्पा के आवास के बाहर भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने अपना बहुमत खो दिया है। कांग्रेस विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। उसे दूसरे सरकार के लिए रास्ता बनाना चाहिए।
BJP leader Shobha Karandlaje outside BS Yeddyurappa's residence in Bengaluru: Karnataka CM HD Kumaraswamy should resign immediately. He has lost the majority. Congress MLAs have already resigned. He should make way for another govt. #Karnataka pic.twitter.com/hu2BvFrtaN
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक के निर्दलीय विधायक नागेश ने मंत्री पद से इस्तीफा सौंपते हुए। नागेश ने पत्र में उल्लेख किया है कि मैंने पहले ही एचडी कुमारस्वामी की अध्यक्षता में सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। मैं भाजपा को अपना समर्थन दूंगा, यदि वे हमें स्वेच्छा से बुलाते हैं।
Karnataka Independent MLA Nagesh resigns as a minister; submits his resignation to Governor Vajubhai Vala. Nagesh mentions in letter, "I've already withdrawn my support to govt headed by HD Kumaraswamy. I would extend my support to the Govt of BJP if called for by your good self" pic.twitter.com/Ug9aX6VTpz
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक के निर्दलीय विधायक नागेश ने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में मंत्री के रूप में इस्तीफा दिया। मैं पहले से ही एचडी कुमारस्वामी की नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले चुका हूं। मैं इस पत्र के माध्यम से और स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि मैं भाजपा सरकार को अपना समर्थन दूंगा।
Karnataka Independent MLA Nagesh in his letter to Governor resigning as Minister:
— ANI (@ANI) July 8, 2019
I've already withdrawn my support to govt headed by HD Kumaraswamy. I would further by this letter unequivocally state I would extend my support to the Govt of BJP if called for by your good self pic.twitter.com/8qikTP4ttd
- भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि 'कांग्रेस कहती है कि बीजेपी गवर्नर ऑफिस का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है'। जब कांग्रेस केंद्र में शासन कर रही थी, तो वे गवर्नर कार्यालय का इस्तेमाल अपनी पार्टी के लिए कर रहे थे। भाजपा के पास राज्यपाल के कार्यालय का उपयोग करने की कोई संस्कृति नहीं है।
R Ashok, BJP on 'Congress saying BJP using Governor office politically': When Congress was ruling at the Centre, they were using the Governor's office for their party. BJP has no culture of using Governor's office. #Karnataka pic.twitter.com/uqo4rBdcSP
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक के मंत्री और निर्दलीय विधायक नागेश ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया।
Karnataka Minister and Independent MLA Nagesh resigns from his minister post pic.twitter.com/sJ16ougRoK
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने कहा है कि भाजपा के आलाकमान इसके पीछे हैं। भाजपा के लोग इस सरकार या किसी भी विपक्षी पार्टी को राज्य या देश में शासन नहीं करने देना चाहते हैं। वे लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं।
DK Suresh, Congress MP: BJP national leaders are behind this. BJP people don't want this govt or any opposition party to rule in the state or in the country. They are destroying the democracy. #Karnataka https://t.co/SX809rRNDL
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है।
Congress MP Kodikunnil Suresh has given adjournment notice in Lok Sabha over Karnataka political situation
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम संसद में कर्नाटक मुद्दा उठाने की कोशिश करेंगे लेकिन हम अपने रणनीतियों का खुलासा नहीं करेंगे। लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा एक 'शिकारी' पार्टी है।
Congress leader in the Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury: We'll try to raise the #Karnataka issue in Parliament but we won't reveal our weapons. But it is clear that BJP is a 'poacher' party. pic.twitter.com/ihXpoMxO1k
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने मीडिया से कहा है कि कर्नाटक कांग्रेस के सभी मंत्री इस्तीफा देने जा रहे हैं।
DK Suresh, Congress MP: All Karnataka Congress ministers are going to resign. pic.twitter.com/rEv1p2h1aW
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे भाजपा कर्नाटक के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के आवास पर पहुंचीं।
Bengaluru: BJP leader Shobha Karandlaje reaches BS Yeddyurappa's residence. #Karnataka pic.twitter.com/gYvzt123q8
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धरामय्या और मंत्री यूटी खदर, शिवाशंकर रेड्डी, वेंकटरमनप्पा, जयमाला, एमबी पाटिल, कृष्णा बेरे गौड़ा, राजशेखर पाटिल, राजशेखर पाटिल, डीके शिवकुमार नाश्ते के लिए डिप्टी सीएम जी परमेश्वरा के आवास पर पहुंचे।
Bengaluru: Karnataka Congress Legislature Party leader Siddharamaiah & Ministers UT Khader, Shivashankara Reddy, Venkataramanappa, Jayamala, MB Patil, Krishna Byre Gowda, Rajshekar Patil, Rajshekar Patil, DK Shivakumar have reached Dy CM G Parameshwara's residence for breakfast https://t.co/tJPwy8xtDM
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वरा ने कहा कि मैंने कांग्रेस के कोटे से बने सभी मंत्रियों को ब्रेकफास्ट पर मीटिंग के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि भाजपा की तरफ से सरकार को अस्थिर बनाने की लगातार कोशिश की जा रही है। अगर आवश्यकता पड़ी तो हम सभी इस्तीफा देकर उन लोगों को सरकार में वापस लाने का प्रयास करेंगे जो हमसे नाराज हो गए हैं।
Karnataka Deputy CM G Parameshwara: I've called a breakfast meeting of all the Ministers belonging to Congress party, to discuss the present political developments & the fallout. We know what BJP is trying to do. If need be, all of us may resign & then accommodate the MLAs pic.twitter.com/zQKoJBzuqD
— ANI (@ANI) July 8, 2019
- कर्नाटक के सीएम एसडी कुमारस्वामी और बागी विधायक रामलिंगा रेड्डी ने किसी अज्ञात जगह पर मुलाकात की, कुमार स्वामी बागी विधायक कोे मनाने में लगे हुए हैं।
#Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy and rebel Congress MLA Ramalinga Reddy hold meeting at an undisclosed location in Bengaluru. (File pics) pic.twitter.com/AmIlo35H1e
— ANI (@ANI) July 8, 2019
भाजपा सही मौके का कर रही इंतजार
कर्नाटक में सियासी उठापटक रविवार को भी देखने को मिला। कर्नाटक के सीएम एचडी कुमार स्वामी ने पार्टी नेताओं के साथ बेंगलुरू के ताज होटल में मीटिंग की वहीं जेडीएस के इस्तीफा दे चुके विधायकों का कहना है कि वे अब इस्तीफा वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इस पूरे मामले में भाजपा वेट एंड वाच की स्थिति में है। इस पूरे मामले में भाजपा कर्नाटक के अध्यक्ष येदियुरप्पा ने विक्ट्री साइन दिखाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। फिलहाल विधानसभा के स्पीकर अवकाश पर हैं मंगलवार को लौटते ही इन इस्तीफों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकते हैं।
कांग्रस-जेडीएस गठबंधन के लिए आज यानी सोमवार का दिन बेहद खास है। दोनों पार्टी अपने-अपने नाराज विधायकों को मनाने में लगी हुई हैं। इसी सिलसिले में कर्नाटक सरकार के मंत्री रहमान खां केसी वेणुगोपाल से मिलेंगे। वे सियासी संकट के सिलसिले में कांग्रेस महासचिव से बात करेंगे। इसके साथ ही कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर कांग्रेस के सभी मंत्रियों को साढ़े नौ बजे अपने आवास पर इसी सिलसिले में बात करने के लिए बुलाया है।
वहीं कर्नाटके के गृह मंत्री एमबी पाटिल का कहना है कि इस संकट से उबरने के लिए कानूनी सलाह ले सकते हैं। वे कहे कि अगर गठबंधन कोर्ट जाए तो कानूनी सलाह ले सकते हैं। वहीं दोनों पार्टियों के कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि सभी को मनाकर वापस बुला लिया जाएगा, चिंता की बात नहीं है, सरकार सुरक्षित रहेगी।
वहीं मंगलवार को एक अहम बैठक होगी जिसमें कांग्रेस के 78 विधायक शामिल होंगे। मालूम हो कि 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार जाने के कगार पर आ गई है। इसके लिहाज से आज का दिन बेहद खास है क्योंकि विधायक मान जाते हैं तो कुमारस्वामी सरकार बचा लेंगे। वहीं ऐसा नहीं हो सका तो पार्टी अल्पमत में आ जाएगी।
नाराज विधायक मानने को तैयार नहीं
कर्नाटक सरकार के बागी विधायक इस्तीफा देकर मुंबई आ चुके हैं। उनके अनुसार 10 लोग यहां मौजूद हैं। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि हमनें इस्तीफा दे दिया है और इस बारे में राज्यपाल को भी अवगत करा दिया है। हम सभी यहां हैं बाकि लोग यानी मुनीरत्ना, रामलिंगा और आनंद सिंह सोमवार को मुंबई पहुंचेंगे। उन्होंने साफ कहा है कि हम अपना इस्तीफा वापस नहीं लेने वाले और कांग्रेस की बैठक में शामिल भी नहीं होंगे।
क्या है कर्नाटक की मौजूदा गणित
कर्नाटक विधानसभा में 225 सदस्य वाली है। गठबंधन के 118 विधायकों ने मिलकर सरकार बनाई थी। यह बहुमत से 5 अधिक है। यानी बहुमत के लिए 113 विधायक ही होने चाहिए। विधानसभा स्पीकर समेत कांग्रेस के कुल 80 विधायक हैं। इनमें 37 विधायक जेडीएस के हैं। अन्य तीन में बसपा, व छोटे दलों से हैं। वहीं भाजपा के 105 विधायक हैं।
10 विधायकों के इस्तीफा देने से कांग्रेस के 70 विधायक हो चुके हैं। वहीं जेडीएस के 37 विधायकों में से 3 ने इस्तीफा दिया है जिससे 34 हो गए हैं। दोनों पार्टी के अब 106 विधायक हो रहे हैं। जिनमें अन्य छोटे दल भी शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS