कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वतनारायण कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वतनारायण कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की भी सलाह दी है।
डॉ सीएन अश्वतनारायण ने किया ट्वीट
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वतनारायण ने ट्वीट के जरिए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज मैंने कोरोना टेस्ट करवाया। कोरोना टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि मुझमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं है। इसलिए मैं फिलहाल होम आइसोलेशन में रहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा है कि मैं पिछले दिनों अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Karnataka Deputy Chief Minister CN Ashwathnarayan tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/pWxMw8gySG
— ANI (@ANI) September 19, 2020
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री भी हो चुके हैं संक्रमित
मनीष सिसोदिया ने 14 सितंबर को ट्वीट के जरिए कहा था कि हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS