Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, बीजेपी छोड़ने वाले 'दिग्गज' को अठानी से उतारा

कर्नाटक में 10 मई को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों ने कमर कस रखी है। आज कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर आए पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को अठानी सीट से टिकट दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने एक दिन पहले ही कांग्रेस का हाथ थामा था। बीजेपी ने लक्ष्मण सावदी को टिकट नहीं दी, इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। सावदी ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस पार्टी जॉइन करने का फैसला किया था। सावदी के कांग्रेस में शामिल होने पर शिवकुमार ने कहा कि उन्हें पार्टी में बिना किसी शर्त के शामिल किया गया है। पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा में खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। लक्ष्मण सावदी तीन बार विधायक रह चुके हैं। नीचे पढ़िये उम्मीदवारों की तीसरी सूची...
6 अप्रैल को जारी की थी दूसरी सूची
कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 6 अप्रैल को दूसरी सूची जारी कर दी थी। 10 मई को कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होगा, इसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस ने मेलुकोट विधानसभा सीट से सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुत्तननैया को उतारा है। इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 100 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
कांग्रेस नेता देवराज पाटिल जेडीएस में शामिल
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बागलकोट से कांग्रेस नेता देवराज पाटिल एचडी कुमारस्वामी की उपस्थिति में जेडीएस में शामिल हो गए हैं। जेडीएस ने उन्हें बागलकोट से उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया।
JDS में शामिल हुए BJP नेता एनआर संतोष
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सीएम बीएस येदियुरप्पा के करीबी बीजेपी नेता एनआर संतोष एचडी कुमारस्वामी की मौजूदगी में जेडीएस में शामिल हो गए हैं। एनआर संतोष को अरसिकेरे से बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था, इसके कारण से वे जेडीएस में शामिल हो गए। वहीं, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS