Karnataka: राहुल का फिर PM मोदी पर हमला, बोले- देश में नफरत फैलाने की कोशिश, सदस्यता रद्द को लेकर कही ये बात

Karnataka: राहुल का फिर PM मोदी पर हमला, बोले- देश में नफरत फैलाने की कोशिश, सदस्यता रद्द को लेकर कही ये बात
X
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में आज सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में जनसभा को संबोधित किया है। राहुल ने कर्नाटक के बीदर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सदन में पीएम मोदी से गौतम अडानी को लेकर सवाल पूछा तो मेरा माइक बंद कर दिया गया। इसके बाद मुझे लोकसभा से भी अयोग्य कर दिया गया है। पीएम मोदी जो भी वादे करते हैं, वो झूठे हैं।

कर्नाटक में लिया जाता है 40 फीसदी कमीशन

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने हर एक के खाते में 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ जुमला था। उन्होंने कहा कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा और कहा कि कर्नाटक में काम करवाने के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है, लेकिन पीएम ने चिट्ठी का जवाब नहीं दिया। राहुल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैसूर सैंडल सॉप कॉरपोरेशन में करप्शन स्कैंडल होता है, विधायक का बेटा 8 करोड़ की भारी रकम के साथ पकड़ा जाता है, जॉब स्कैम किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते हैं। राहुल ने आगे कहा कि बीजेपी वाले 40 प्रतिशत कमीशन लेते हैं न, आप इनको 40 सीट भी मत देना।

कांग्रेस सरकार ने किए ये वादे

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो हमने जितने भी वादे किए हैं, वो सभी पूरे किए जाएंगे। कर्नाटक सरकार ने जनता से कुल चार वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि पहला वादा गृहलक्ष्मी है, जिसमें महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये दिए जाएंगे। दूसरा वादा गृह ज्योति का है, इसके तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। तीसरा वादा अन्न भाग्य का है, इसके तहत हर परिवार को 10 किलो चावल दिए जाएंगे। वहीं, कांग्रेस ने चौथा वादा युवा निधी का किया है, इसके तहत ग्रेजुएट छात्र को 2 साल तक के लिए हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे और 1500 रुपये डिप्लोमा होल्डर को दिए जाएंगे। राहुल ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही इन सभी वादों को पूरा किया जाएगा।

Tags

Next Story