शिकायतों की जंग जारी, पहले BJP, फिर कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

शिकायतों की जंग जारी, पहले BJP, फिर कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
X
कर्नाटक चुनाव (karnataka election) से पूर्व कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच सियासी जंग जारी है। दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी खूब देखी जा रही है। पहले बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के खिलाफ चुनाव आयोग (Election Commission) में शिकायत की। अब कांग्रेस ने भी सीएम योगी (CM Yogi) और अमित शाह (Amit Shah) को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

कर्नाटक चुनाव (karnataka election) से पूर्व कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच सियासी जंग जारी है। दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी खूब देखी जा रही है। वहीं, अब दोनों के बीच सियासी जंग ने शिकायतों की जंग का रूप धारण कर लिया है। पहले बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर दिए बयान की शिकायत चुनाव आयोग (Election Commission) से की। वहीं, अब कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)-और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की शिकायत चुनाव आयोग से की है। ऐसे में दोनों ओर से शिकायतों की जंग छिड़ चुकी है।

मल्लिकार्जुन के पीएम को बताया था जहरीला सांप

बता दें कि कल यानी गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताया था। इसको लेकर कल से ही विवाद छिड़ा हुआ है। बीजेपी पक्ष इसको लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साध रही है, तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी पर पलटवार कर रही है। खड़के के इसी बयान को लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग का रुख किया है। बीजेपी ने खड़के के खिलाफ विवादित बयान का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही खड़के को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने की भी मांग की है।

कांग्रेस ने भी आयोग में दी जवाबी शिकायत

एक तरफ जहां बीजेपी ने खड़के के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग में जवाबी शिकायत दे दी है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए उन्हें कर्नाटक चुनाव में प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ट नेता अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा कि शाह और सीएम योगी कर्नाटक चुनाव को लेकर झूठे वादे कर रही है। वे कहते हैं कि अगर कर्नाटक में हमारी सरकार बनती है तो, हम ये करेंगे, वो करेंगे इसका कोई आधार नहीं है। ये सभी बात झूठ है, ये चुनाव में वोट बटोरने के लिए ऐसा बोल रहे हैं।

Tags

Next Story