कर्नाटक: कार्यवाहक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बोले- भविष्य में भी जारी रहेगी राजनीतिक अस्थिरता

कर्नाटक: कार्यवाहक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बोले- भविष्य में भी जारी रहेगी राजनीतिक अस्थिरता
X
कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की है। एचडी कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैंने आज, मैंने अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की है। एचडी कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैंने आज, मैंने अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

जबकि मैंने उन्हें सम्मानित किया तो उन्हें कुछ सुझाव दिए। मैंने उनसे कहा कि भविष्य में इसी तरह के राजनीतिक विकास होंगे राज्यपाल के द्वारा नयी सरकार को आमंत्रित किए जाने के बाद भी राजनीतिक अस्थिरता जारी रहेगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैंने उनसे अनुरोध किया कि उस समय निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी हमारे अधिकारियों से अधिक थी। मैंने उनसे राज्य के विकास और आम आदमी के सामने आने वाली समस्याओं का ध्यान रखने और निर्वाचित प्रतिनिधियों पर निर्भर न रहने का अनुरोध किया है।

कुमारस्वामी ने कहा कहा जब मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद शपथ ली, तो मेरी सरकार ने किसान ऋण माफ करने का फैसला किया, हमने ऋण राहत अधिनियम लाने की योजना बनाई।

मैं इस तरह का अधिनियम लाना चाहता था और भूमिहीन मजदूरों और छोटे किसानों की मदद करना चाहता था। हमने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा। उन्होंने अब इस पर हस्ताक्षर किए हैं, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।

एक सरकारी आदेश जारी किया गया है, मुझे खुशी है कि मैंने कमजोर वर्गों के हितों के लिए कार्य किया है। इस लाभ का लाभ उठाने के लिए अगले 90 दिनों में असिस्टेंट कमिश्नर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story