कर्नाटक: कार्यवाहक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बोले- भविष्य में भी जारी रहेगी राजनीतिक अस्थिरता

कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की है। एचडी कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैंने आज, मैंने अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया और उन्हें धन्यवाद दिया।
जबकि मैंने उन्हें सम्मानित किया तो उन्हें कुछ सुझाव दिए। मैंने उनसे कहा कि भविष्य में इसी तरह के राजनीतिक विकास होंगे राज्यपाल के द्वारा नयी सरकार को आमंत्रित किए जाने के बाद भी राजनीतिक अस्थिरता जारी रहेगी।
Caretaker Karnataka CM HD Kumaraswamy: I requested them that at that juncture their responsibility is more than elected representatives&our officers. I requested them to take care of the development of state & problems faced by common man and not depend on elected representatives https://t.co/u40qEtLZIG
— ANI (@ANI) July 24, 2019
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैंने उनसे अनुरोध किया कि उस समय निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी हमारे अधिकारियों से अधिक थी। मैंने उनसे राज्य के विकास और आम आदमी के सामने आने वाली समस्याओं का ध्यान रखने और निर्वाचित प्रतिनिधियों पर निर्भर न रहने का अनुरोध किया है।
कुमारस्वामी ने कहा कहा जब मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद शपथ ली, तो मेरी सरकार ने किसान ऋण माफ करने का फैसला किया, हमने ऋण राहत अधिनियम लाने की योजना बनाई।
Caretaker Karnataka CM HD Kumaraswamy: A Govt order has been issued, I am happy that on my way out I have worked for the interests of the weaker sections. One can contact the Assistant Commissioner in the next 90 days to avail this benefit. https://t.co/VSSYnpmPeG
— ANI (@ANI) July 24, 2019
मैं इस तरह का अधिनियम लाना चाहता था और भूमिहीन मजदूरों और छोटे किसानों की मदद करना चाहता था। हमने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा। उन्होंने अब इस पर हस्ताक्षर किए हैं, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
एक सरकारी आदेश जारी किया गया है, मुझे खुशी है कि मैंने कमजोर वर्गों के हितों के लिए कार्य किया है। इस लाभ का लाभ उठाने के लिए अगले 90 दिनों में असिस्टेंट कमिश्नर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS