Karnataka Hijab Row: स्कूल के एंट्री गेट पर लगा मिला पीएफआई का पोस्टर, छात्रा बोली- हम बुर्का हटाने को तैयार लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगे

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब को लेकर विवाद जारी है। कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच शिमोगा शहर में मौलाना अबुल कलाम आजाद इंग्लिश मॉडल स्कूल के एंट्री गेट पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का एक पोस्टर चस्पा हुआ मिला। हालांकि, बाद में प्रशासन ने पोस्टर को हटा दिया। बता दें कि पोस्टर में लिखा है रिपब्लिक बचाओ और एक रैली जनसभा और एकता मार्च का आह्वान किया गया। पोस्टर में चरमपंथी संगठन का संपर्क विवरण भी था।
Amid Karnataka #hijabrow, a poster of Popular Front of India (PFI) was found pasted at the entry gate of Moulana Abul Kalam Azad English Model School in Shivamogga cityThe poster was later removed by the administration. pic.twitter.com/QeEPE70uu6— ANI (@ANI) February 16, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री और शिक्षा मंत्री ने कहा था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) जैसे संगठनों द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि कुछ छात्रों के रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के पीएफआई या सीएफआई से संबंध हैं। इस मामले की जांच की जाएगी।
हम बुर्का हटाने को तैयार थे, लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगे
बता दें कि आज हुबली में एसजेएमवी महिला कॉलेज की हिजाब पहनने वाली छात्राओं को कक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया है। एक छात्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम क्लास अटेंड करने आए थे लेकिन स्कूल एडमिन ने हमें एंट्री पर बुर्का और हिजाब हटाने को कहा। हम बुर्का हटाने को तैयार थे, लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगे।
Karnataka| Today we've followed the High Court's (interim) order in which it is clear that they (students) have to follow the dress code. But some students said they'll not come without Hijab...so we've declared a holiday: Lingaraj Angadi, SJMV College for Women in Hubli pic.twitter.com/6H7KsOQiCy
— ANI (@ANI) February 16, 2022
हमने छुट्टी घोषित कर दी
स्कूल एडिमन का कहना है कि आज हमने हाईकोर्ट के (अंतरिम) आदेश का पालन किया है। जिसमें यह स्पष्ट है कि छात्राओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। लेकिन कुछ छात्राओं ने कहा कि वे हिजाब के बिना नहीं आएंगे। इसलिए हमने छुट्टी घोषित कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS