कर्नाटक के बाद पुडुचेरी में दिखा हिजाब विवाद का असर, छात्रा को स्कार्फ हटाने को कहने पर कार्रवाई की मांग

कर्नाटक (Karnatak) के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पुडुचेरी (Puducherry) तक पहुंच गया है। जहां एक छात्रा को क्लास रूम में स्कार्फ हटाने के लिए कहा गया है। इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने मांग की है कि बच्ची पिछले तीन साल से कक्षा में हिजाब पहन रही थी, लेकिन अब कोई इसकी परवाह क्यों कर रहा है। इस मामले पर कड़ी कार्रवाई हो।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुडुचेरी के एक स्कूल में एक छात्रा के साथ क्लास रूम में स्कार्फ उताने के लिए कहा गया। इस मामले की जानकारी के बाद स्कूल प्रशासन ने बताया कि छात्रा स्कूल परिसर में स्कार्फ पहनकर आई थी। लेकिन शुक्रवार को उसने इसे बाद में पहन लिया।
स्कूल के बाहर लोगों को प्रदर्शन
स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि बच्ची पिछले तीन साल से क्लास में हिजाब पहन रही थी। लेकिन अब कोई इसकी परवाह क्यों कर रहा है। छात्रा ने कहा था कि उसे 4 फरवरी शुक्रवार को क्लास के अंदर हिजाब पहनने की इजाजत नहीं थी। स्कूल के बाहर प्रदर्शन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विधायक ने की सीएम से सख्त कार्रवाई की मांग
यह पूरा मामला पुडुचेरी में अरियानकुप्पम सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक से मामले की जांच करने को कहा है। वहीं इस मामले पर क्षेत्रीय विधायक चाहते हैं कि राज्य सरकार मुस्लिम लड़कियों द्वारा हिजाब पहनने से संबंधित मुद्दों को बढ़ने से रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करे। वहीं कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि इस मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS