Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरी, एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस की सरकार पर सकंट के बादल छाए हुए हैं। विधानसभा स्पीकर ने एक तरफ बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है तो वहीं शाम 6 बजे कुमारस्वामी को फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के रमेश कुमार ने सीएम कुमारस्वामी कर्नाटक विधानसभा में सोमवार देर रात नाटक के बीच सदन में बहुमत साबित करने के लिए कुमारस्वामी को आज शाम 6 बजे तक फ्लोर टेस्ट पेश करने को कहा गया है।
लाइव अपडेट (Live Update)
- कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई अनैतिक राजनीतिक अस्थिरता के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
KC Venugopal: Congress party will hold nation wide protests against the immoral, blatant and
— ANI (@ANI) July 23, 2019
brazen political destabilization carried out by the Bharatiya Janata Party. https://t.co/QWOaeJ0E8S
- कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कर्नाटक में गठबंधन सरकार को केंद्र सरकार, राज्यपाल, महाराष्ट्र की राज्य सरकार और केंद्रीय भाजपा नेतृत्व के नापाक संयुक्त प्रयासों द्वारा लाया गया था।
KC Venugopal, Congress: The coalition government in Karnataka was brought down by the nefarious joint efforts of the Central Government, Governor, State Government of Maharashtra and Central BJP leadership. (file pic) #Karnataka pic.twitter.com/1e5ROQTbbU
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने एचडी कुमारस्वामी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
Karnataka Governor, Vajubhai Vala accepts HD Kumaraswamy's resignation. pic.twitter.com/AVuD082In4
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- बसपा प्रमुख मायावती ने एक ट्वीट में कहा कि कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन करके बीएसपी विधायक एन महेश आज विश्वास मत में अनुपस्थित रहे जोअनुशासनहीनता है जिसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है और इसलिए श्री महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
BSP Chief Mayawati: Despite directions from party high command to vote in favor of HD Kumaraswamy, BSP MLA N Mahesh didn't attend the trust vote & violated directions, which is an act of indiscipline. Party has taken this seriously & expelled him with immediate effect. pic.twitter.com/MOTnsnYpKH
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- बेंगलुरु: एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंपा।
Bengaluru: HD Kumaraswamy submits his resignation to Karnataka Governor, Vajubhai Vala. pic.twitter.com/uXxsucfat7
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमारे विधायकों में से 15-16 ने विश्वास मत के दौरान सदन से परहेज करके व्हिप का उल्लंघन किया, इसलिए, यह अनुसूची 10 (संविधान का) का स्पष्ट उल्लंघन है और अयोग्यता को आकर्षित करता है।
Siddaramaiah, Congress: 15-16 of our MLAs violated the whip by abstaining from the House during trust vote, thereby, it is a clear violation of Schedule 10 (of the Constitution) and attracts disqualification. pic.twitter.com/ZYVeYcZgp3
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार द्वारा विश्वास मत हारने के बाद बेंगलुरु में भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाया।
Karnataka: BJP supporters celebrate at party's state office in Bengaluru after HD Kumaraswamy led Congress-JD(S) coalition government lost trust vote in the assembly. pic.twitter.com/JS2dtRFYpr
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- भाजपा के जगदीश शेट्टार ने कहा कि उनके (बागी विधायकों के) इस्तीफे अभी तक स्पीकर द्वारा स्वीकार नहीं किए गए हैं, इस्तीफे की स्वीकृति के बाद उन्हें यह निर्णय लेना है कि उन्हें भाजपा में शामिल होना है या नहीं। वर्तमान परिदृश्य में हमारे पास 105 विधायक हैं, यह भाजपा के लिए बहुमत है, हम एक स्थिर सरकार बनाएंगे।
Jagadish Shettar, BJP: Their (rebel MLAs) resignations have not yet been accepted by Speaker, after acceptance of resignations they have to decide whether to join BJP or not. In present scenario we have 105 MLAs, it is a majority for BJP, we will form a stable government. pic.twitter.com/b9ezUk7f5s
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- येदियुरप्पा ने कहा कि हम किसानों को आश्वस्त करते हैं कि आने वाले दिनों में हम उन्हें और अधिक महत्व देंगे। हम जल्द से जल्द उचित निर्णय लेंगे।
BS Yeddyurappa, BJP: We assure the farmers that we will give more importance to them in the coming days. We will take an appropriate decision at the soonest. https://t.co/3rZlnIP33J
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। कुमारस्वामी सरकार से लोग तंग आ चुके थे। मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि विकास का एक नया युग अब शुरू होगा।
BS Yeddyurappa, BJP: It is victory of democracy. People were fed up with Kumaraswamy government. I want to assure people of Karnataka that a new era of development will start now. pic.twitter.com/JmVrtTa9SK
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- कांग्रेस नेता एचके पाटिल ने कहा कि विश्वास मत में विफल रहे। यह हार हमारी पार्टी विधायिकाओं के विश्वासघात के कारण है, हम विभिन्न चीजों के प्रभाव में आ गए हैं। मैं कर्नाटक के लोगों को पार्टी के साथ इस तरह के विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं करूंगा।
Congress leader HK Patil: Congress-JD(S) failed trust vote. This defeat is because of betrayal of our party legislatures, we have come under the influence of various things. I am people of Karnataka will not tolerate this type of betrayal to the Party. pic.twitter.com/ytyTOhNCBx
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के विश्वास मत हारने के बाद बीएस येदियुरप्पा और अन्य कर्नाटक भाजपा विधायकों ने विधानसभा में विक्टरी साइन दिखाया।
BS Yeddyurappa & other Karnataka BJP MLAs show victory sign in the Assembly, after HD Kumaraswamy led Congress-JD(S) coalition government loses trust vote. pic.twitter.com/hmkGHL151z
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- कर्नाटक के कांग्रेस और जेडीएस गठबंध की सरकार गिरी। कुमार स्वामी ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसमें उनके पक्ष में 99 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े।
#Karnataka Assembly: Congress-JD(S) secured 99 votes, BJP secured 105 votes https://t.co/Cbd5eRdamO
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- विश्वास मत पर चर्चा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने कहा कि विश्वास मत को लंबा खींचने की कोई मंशा नहीं थी। मैं विधानसभा अध्यक्ष और राज्य की जनता से माफी मांगता हूं।
- कुमारस्वामी ने कहा कि मैं खुशी-खुशी यह पद छोड़ने को तैयार हूं। मैं राजनीति में अचानक और अप्रत्याशित तौर पर आया था। 2008 में जब विधानसभा का परिणाम आया था तब मैं राजनीति छोड़ने की सोच रहा था।
-सीएम कुमारस्वामी ने आगे कहा कि मैं वोटिंग के लिए तैयार हूं। कुमारस्वामी ने कहा कि मैं खुशी-खुशी यह पद भी छोड़ने को तैयार हूं।
- बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि आज और कल हम शहर भर में धारा 144 लगा रहे हैं। सभी पब, शराब की दुकानें 25 तारीख तक बंद रहेंगी। अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उन्हें दंडित किया जाएगा।
Bengaluru Police Commissioner Alok Kumar: Today and tomorrow we are imposing Section 144 across the city.All pubs, wine shops will be closed till 25th. If anyone is found violating these rules, they will be punished pic.twitter.com/3De7410mDe
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह थोक व्यापार एक समस्या है। यदि एक या दो सदस्यों का खुदरा व्यापार होता है तो यह कोई समस्या नहीं है। जो विधायक (बागी) गए हैं, वे थोक व्यापार में लिप्त हैं।
Siddaramaiah: This wholesale trade is a problem. If there is retail trade of one or two members then it's not a problem. The MLAs(rebel) who have gone have indulged in wholesale trade. https://t.co/sg8rSRxArU
— ANI (@ANI) July 23, 2019
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कहा कि 25 करोड़, 30 करोड़, 50 करोड़, यह पैसा कहां से आ रहा है? उन्हें (बागी विधायकों को) अयोग्य ठहराया जाएगा। उनकी राजनीतिक 'समाधि' का निर्माण किया जाएगा।
Siddaramaiah: Rs 25 crore, 30 crore, 50 crore, where is this money coming from? They(rebel MLAs) will be disqualified. Their political 'samadhi' will be built. Whoever defected since 2013 lost. The same fate awaits those who have resigned this time. It should happen. (file pic) pic.twitter.com/6mkdW77gkl
— ANI (@ANI) July 23, 2019
कांग्रेस ने डीके शिवकुमार ने कहा कि हाँ मैं यही कारण था कि एमटीबी नागराज को टिकट मिला। हमने उनसे बात की और उन्होंने एक बयान भी दिया। क्या हम उन्हें बंद नहीं कर सकते थे? नहीं, क्योंकि हमें उन पर भरोसा है। उन्हें यहां लाओ, इस सरकार के खिलाफ वोट दो।
DK Shivakumar, Congress, in Vidhana Soudha: Yes I was the reason MTB Nagaraj got a ticket. We spoke to him and he gave a statement as well. Couldn't we have locked them up? No, because we have trust in them. Bring them here, let them vote against this government. pic.twitter.com/heDBeplbCx
— ANI (@ANI) July 23, 2019
बागी विधायकों के वकील ने विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार से मुलाकात की। वहीं कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी अध्यक्ष से मिलने पहुंचा।
Bengaluru: Lawyers of the rebel MLAs met #Karnataka Speaker KR Ramesh Kumar at his chamber in Vidhana Soudha today. A delegation from the Congress party also met the Speaker. pic.twitter.com/MHp7EMXU3W
— ANI (@ANI) July 23, 2019
भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने एएनआई से बातचीत में कहा कि उनके पास संख्या नहीं है। वे अल्पसंख्यक सरकार हैं। विधायक मुंबई में हैं। वे आना नहीं चाहते। देखते हैं कि आज शाम तक क्या होता है। विश्वास है कि यह सरकार निश्चित रूप से जाएगी। यह लोगों की सरकार नहीं है। लोग परेशान हैं, विधायक परेशान हैं।
Shobha Karandlaje, BJP: They don't have the numbers. They're a minority govt. MLAs are in Mumbai. They don't want to come. Let's see what happens by this evening. Confident that this govt will definitely go. This isn't a people's govt. People are upset,MLAs are upset. #Karnataka pic.twitter.com/ZB7F5Pu8k4
— ANI (@ANI) July 23, 2019
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार विधान सौधा पहुंचे।
Bengaluru: Karnataka Speaker KR Ramesh Kumar arrives at Vidhana Soudha. HD Kumaraswamy government will face floor test in the Assembly today. pic.twitter.com/Bc37dHNk3L
— ANI (@ANI) July 23, 2019
विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने सत्तारूढ़ दलों को अधिक समय देने पर कहा कि मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें कुछ समझ दे। बागी विधायकों का पत्र उन्हें स्पीकर के सामने पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा। यह सब अदालती कार्यवाही से संबंधित है। यह सब अदालत में निपटाया जाएगा।
#Karnataka Speaker KR Ramesh Kumar on 'allegation that you are intentionally providing more time to ruling parties to prove majority': I convey my thanks to them. I pray to God to give some sense to them. pic.twitter.com/1lrj2pMIyF
— ANI (@ANI) July 23, 2019
विधानसभा के लिए भाजपा के सभी विधायकों हुए रवाना, आज होना है कुमारस्वामी सरकार का फ्लोर टेस्ट
Bengaluru: BJP MLAs leave from Ramada Hotel for Vidhana Soudha; HD Kumaraswamy government will face floor test in the Assembly today. #Karnataka pic.twitter.com/tCim0qBOqy
— ANI (@ANI) July 23, 2019
स्पीकर ने कहा कि मैं विश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए शाम 4 बजे सदन को फिर से स्थगित करने के लिए सदन स्थगित कर रहा हूं। जो शाम 4 बजे तक होगा और शाम 6 बजे तक फ्लोर टेस्ट होगा।
15 बागी विधायकों के इस्तीफे और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री ने 14 जुलाई को जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन सरकार को अल्पमत में लाने के बाद बहुमत साबित करने के लिए 18 जुलाई को विश्वास प्रस्ताव पारित किया।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सत्र को स्थगित किए बिना स्पीकर का विरोध किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि स्पीकर कुमारस्वामी की सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ही कुमारस्वामी की सरकार गिराने की साजिश रच रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS