दांव पर जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की स्थिरता, कर्नाटक के मंत्री बोले- पद से बर्खास्त होने को तैयार हूं

दांव पर जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की स्थिरता, कर्नाटक के मंत्री बोले- पद से बर्खास्त होने को तैयार हूं
X
लोकसभा चुनाव में हार के बाद जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन टूटने की आशंकाओं के बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री डीसी थमन्ना से जब पूछा गया कि अगर उन्हें राज्य सरकार की कैबिनेट से हटाया जाए तो उन्होंने कहा कि उन्हें छोड़ दो, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं पार्टी से अपने पद से बर्खास्त होने के लिए तैयार हूं। अगर मैं सक्षम हूं तो उन्हें मुझे जारी रखने दें, अन्यथा मुझे कोई पद नहीं चाहिए।

लोकसभा चुनाव में हार के बाद जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन टूटने की आशंकाओं के बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री डीसी थमन्ना से जब पूछा गया कि अगर उन्हें राज्य सरकार की कैबिनेट से हटाया जाए तो उन्होंने कहा कि उन्हें छोड़ दो, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं पार्टी से अपने पद से बर्खास्त होने के लिए तैयार हूं। अगर मैं सक्षम हूं तो उन्हें मुझे जारी रखने दें, अन्यथा मुझे कोई पद नहीं चाहिए।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस को मात्र एक-एक सीटें ही मिल पाईं। कर्नाटक कांग्रेस का अबतक का यह सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। वहीं भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा को तक तुमकुर सीट पर भाजपा प्रत्याशियों के सामना करना पड़ा है। ऐसे में कांग्रेस-जेडीएस की स्थिरता दांव पर है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story