कर्नाटक: मंत्री केएस ईश्वरप्पा का आरोप- मुस्लिम गुंडों ने की बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, जानें किस नेता ने क्या प्रतिक्रिया दी

कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोग्गा में 26 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता (Bajrang Dal worker) हर्ष की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने हत्या का आरोप मुसलमानों पर लगाया है।
हम गुंडागर्दी नहीं होने देंगे
मंत्री का कहना है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या से बहुत आहत हूं। वह 'मुसलमान गुंडों' (मुस्लिम गुंडों) द्वारा मारा गया। मैं अब स्थिति का विश्लेषण करने के लिए शिवमोग्गा जा रहा हूं। हम गुंडागर्दी नहीं होने देंगे।
I'm very disturbed by the murder of a Bajrang Dal activist. He was killed by 'Musalmaan goondas' (Muslim goons). I'm going to Shivamogga now to analyse the situation. We'll not allow 'goondaism': Karnataka Minister KS Eshwarappa pic.twitter.com/PRYxakUzJO
— ANI (@ANI) February 21, 2022
स्कूल और कॉलेज दो दिनों के लिए बंद
वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि चार से पांच युवकों के ग्रुप ने कार्यकर्ता की हत्या की है। मुझे नहीं पता कि इस हत्या के पीछे किसी संगठन का हाथ है। शिवमोग्गा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में एहतियात के तौर पर शहर की सीमा में स्कूल और कॉलेज दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।
A group of 4-5 youth murdered him. I don't know of any organization being behind this murder. Law & order situation under control in Shivamogga. As a precautionary measure, schools and colleges in city limits have been closed for two days: Karnataka Home Minister Araga Jnanendra pic.twitter.com/hgSjUNRxuT
— ANI (@ANI) February 21, 2022
कर्नाटक सरकार स्थिति को नियंत्रण में रखने की पूरी कोशिश कर रही
शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की 'हत्या' पर मांड्या सांसद सुमलता अंबरीश ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार स्थिति को नियंत्रण में रखने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन कुछ समूह लोगों को भड़का रहे हैं।
शिवमोग्गा में स्थिति नियंत्रण में है
कर्नाटक मंत्री डॉ. नारायण गौड़ा ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी शिवमोग्गा डीसी व एसपी से मिली है। मैंने सीएम और गृह मंत्री से भी बात की है। शिवमोग्गा में स्थिति नियंत्रण में है। डीसी व एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
I've received information on the incident from Shivamogga DC and SP. I've also spoken with the CM & home minister. The situation in Shivamogga is under control; DC & SP instructed to maintain law and order. The accused will be arrested soon: Karnataka minister Dr.Narayana Gowda pic.twitter.com/Dmyg505UTj
— ANI (@ANI) February 21, 2022
इलाके में धारा 144 लागू
शिवमोग्गा जिला के डॉ. सेल्वामणि आर ने कहा कि कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस, आरएएफ को तैनात किया गया है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटना की आगे की जांच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीती देर शाम को बजरंग दल कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या की गई है। गंभीर हालत में कार्यकर्ता को मैक गैन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक कार्यकर्ता का नाम हर्ष बताया जा रहा है। हर्ष की हत्या रविवार को करीब रात 9 बजे की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS