Karnataka: सिद्धारमैया बोले- बीफ सिर्फ एक सुमदाय के लोग ही नहीं खाते, हिंदू भी खाते हैं- अगर मैं भी चाहूं तो...

कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने सोमवार को बीफ पर प्रतिबंध विवाद को फिर ताजा कर दिया है। कांग्रेस नेता (Congress leader Siddaramaiah) का कहना है कि मैं एक हिंदू हैं, यदि मैं चाहूं तो बीफ जरूर खा सकता हूं। तुमकुरु (Tumakuru) जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS- आरएसएस) पर धर्मों के बीच अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गोमांस (Beef- बीफ) खाने वाले सिर्फ एक समुदाय से नहीं हो सकते हैं।
मैं एक हिंदू हूं, मैंने अब तक बीफ नहीं खाया है। लेकिन अगर मैं चाहूं तो खा सकता हूं। मुझसे सवाल करने वाले तुम कौन होते हो? सिद्धारमैया ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, वे इंसानों में फर्क पैदा करते हैं। गोमांस खाने वाले सिर्फ एक समुदाय के नहीं हैं। यहां तक कि हिंदू भी गोमांस खाते हैं, ईसाई भी इसे खाते हैं। एक बार मैंने कर्नाटक विधानसभा में भी कहा था, आप कौन होते हैं मुझे गोमांस खाने से मना और सवाल करने वाले?
कर्नाटक बीफ बैन कानून
बता दें कि साल 2021 के जनवरी के महीने में कर्नाटक में भाजपा सरकार ने वध रोकथाम और मवेशी संरक्षण अधिनियम 2020 को अधिनियमित किया। कर्नाटक में यह कानून सभी प्रकार के मवेशियों को खरीदना, बेचना, परिवहन करना, वध करना और कारोबार करना अवैध बनाता है। इसमें भैंस, गाय, बैल आदिश शामिल हैं। 13 साल से ज्यादा उम्र की भैंस और गंभीर रूप से बीमार पशु इस कानून के अपवाद हैं। लेकिन उनका वध भी किसी पशु चिकित्सक द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही किया जा सकता है। यदि कोई इस कानून का उल्लंघन करता है तो उसे सात वर्ष की कैद और 50 हजार से लेकर 5 लाख तक के जुर्माना लगाने के प्रावधान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS