Karnataka: सीएम पर सस्पेंस बरकरार, आज दिल्ली जाएंगे शिवकुमार

कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Election) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) ने बहुमत हासिल किया। हांलाकि, अभी भी कर्नाटक के सीएम (CM) के नाम पर दिल्ली में चर्चाओं का जोर जारी है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (D K Shivakumar) और पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) दोनों ही सीएम पद के लिए रेस में है। किस को मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाए, इसको लेकर कांग्रेस हाईकमान मे पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर सोमवार रात तक सीएम को लेकर बातचीत चलती रही, लेकिन यह किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची।
दोनों दावेदारों को कांग्रेस नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया
मुख्यमंत्री पद के लिए जोरदार पैरवी के बीच, कांग्रेस (Congress) नेतृत्व ने सोमवार को सीएम पद की चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया। सिद्धारमैया (Siddaramaiah) सोमवार दोपहर को दिल्ली पहुंच गए थे, लेकिन शिवकुमार पेट में संक्रमण के कारण बेंगलुरु में ही रुक गए थे। सोमवार की शाम को बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से उनके आवास पर मुलाकात की और मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उनके भाई उनके भाई डीके शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली आएंगे।
Karnataka Congress president DK Shivakumar to go to Delhi today amid a cliffhanger regarding the decision on Karnataka CM. While Congress leader Siddaramaiah arrived in Delhi yesterday, Shivakumar stayed in Bengaluru due to a stomach infection.
— ANI (@ANI) May 16, 2023
(File Photo) pic.twitter.com/vKmClxdv36
Also Read: Karnataka: सिद्धारमैया का बड़ा दावा, मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं MLA
पूर्व सीएम सिद्धारमैया बोले- अधिकतर विधायक मेरे साथ
बीते सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले पूर्व सीएम सिद्दारमैया (Siddaramaiah) ने कहा था कि अधिकतर विधायक मुझे बतौर सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। ज्यादातर विधायकों ने मेरे पक्ष में वोट किया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि मेरे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार से भी अच्छे रिश्ते हैं।
डीके शिवकुमार बोले- पार्टी आलाकमान लेंगे फैसला
कर्नाटक (Karnataka) कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (D K Shivakumar) ने बीते सोमवार को कहा था कि मेरे पेट में संक्रमण है, जिसकी वजह से मैं अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं। इसी कारण दिल्ली नहीं जा पाउंगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सीएम के चेहरे का फैसला कांग्रेस आलाकमान ही करेंगे। इसका फैसला मैंने कांग्रेस नेतृत्व पर ही छोड़ दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS