Karnataka: सिद्धारमैया के सिर CM का ताज! DK को डिप्टी सीएम नामंजूर

कर्नाटक सीएम (Karnataka CM) को लेकर कांग्रेस (Congress) का रुख लगभग तय हो चुका है। सूत्रों की मानें, तो कांग्रेस ने कर्नाटक के नए सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को चुना है। बता दें कि सीएम पद के लिए तीन उम्मीदवार रेस में थे। पहले से ही माना जा रहा था कि इस रेस में सबसे आगे सिद्धारमैया है, जबकि दूसरे स्थान पर डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और तीसरे दावेदार जी परमेश्वर (Jee Parameshvar) थे, लेकिन अब कांग्रेस ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को बनाने का फैसला किया है। बता दें कि सिद्धारमैया और उनके साथ 10 विधायकों ने थोड़ी देर पहले ही राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल और सिद्धारमैया की मुलाकात के बाद सीएम पद के लिए सिद्धारमैया को चुनने की खबर सुर्खियों में आ गई है।
राहुल गांधी से मिलने घर से निकले डीके
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कल दोपहर सीएम पद के लिए शपथ लेने वाले हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनने का ऑफर दिया है। अभी तक इसको लेकर शिवकुमार ने अपना पक्ष साफ नहीं किया है कि वे डिप्टी सीएम बनेंगे या फिर नहीं। वहीं, डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंचे हैं। दोनों के बीच मुलाकात हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि शिवकुमार डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी पर सीएम पद के लिए बड़ा संकट गहराता दिख रहा है।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही कांग्रेस नेताओं में खींचतान जारी है। शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच आपसी राजनीति भी देखी जा रही है। डीके शिवकुमार ने कहा कि सिद्धारमैया को पहले भी सीएम बनाया जा चुका है, इसलिए इस बार ये मौका मुझे मिलनी चाहिए। वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे के समर्थक भी लगातार प्रदर्शन कर उन्हें सीएम बनाने की बात कर रहे हैं। ऐसे में आखिरी फैसला हाईकमान का होने वाला है। आज शाम तक तय कर लिया जाएगा कि कर्नाटक का सीएम कौन होगा।
ये भी पढ़ें...Karnataka: कर्नाटक की कुर्सी का नया दावेदार, जानें कौन हैं जी परमेश्वर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS