करतारपुर कॉरिडोर: भारत पाकिस्तान के बीच होगी बातचीत, सामने आई ये तारीखें

भारत और पाकिस्तान की बीच बन रहे करतारपुर कॉरिडोर का काम जारी है। खबर है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ करतारपुर कॉरिडोर पर बातचीत के लिए प्रस्तावित तारीख 11 से 14 जुलाई 2019 के बीच होने की संभावना है।
एएनआई के मुताबिक, करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच बाचतीत के लिए 11-14 जुलाई की तारीख बताई जा रही है। इसको लेकर बीते दिन भारत ने बातचीत की तारीख की पेशकश की थी।
बता दें कि बीते दिनों भारत ने पाकिस्तान को करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कुछ प्रस्ताव भेजे थे। जिनको पाकिस्तान ने मानने से मना कर दिया। लेकिन उन्होंने कुछ नियम और शर्तों के साथ इन प्रस्तावों को मना।
Sources: Dates proposed by India for Kartarpur corridor talks with Pakistan are 11th to 14th July 2019 pic.twitter.com/PtkAqPkpj6
— ANI (@ANI) June 30, 2019
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने पाक पीएम इमरान खान को एक पत्र लिखकर कारतारपुर कॉरिडोर को जल्द ही शुरू करने के लिए कहा था। लेकिन अब पाकिस्तान गलियारे को खोलने के लिए कुछ नियम बना रहा है। जिसकी वजह से देर हो रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि ये बातचीत जुलाई में हो सकती है। भारत वीजा के अलावा लंबे समय से लंबित पड़े अन्य मसलों पर भी चर्चा कर सकता है। लेकिन पाकिस्तान ने वीजा फ्री करने के लिए मना कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS