कार्ति चिदंबरम ने तिहाड़ जेल में पिता से की मुलाकात, बोले- सरकार के खिलाफ बोलने वाले नेताओं को किया जा रहा टारगेट

कार्ति चिदंबरम ने तिहाड़ जेल में पिता से की मुलाकात, बोले- सरकार के खिलाफ बोलने वाले नेताओं को किया जा रहा टारगेट
X
कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि यह राजनीति के अलावा कुछ नहीं है। ऐसे नेताओं को टारेगट किया जा रहा है जो इस सरकार का और उनके महत्वपूर्ण लोगों का विरोध कर रहे हैं।

कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने तिहाड़ जेल (Tehar Jail) में अपने पिता पी चिदंबरम (P Chidambaram) से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) पर निशाना साधा है।

कार्ति चिदंबरम ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि यह राजनीति के अलावा कुछ नहीं है। ऐसे नेताओं को टारेगट किया जा रहा है जो इस सरकार का और उनके महत्वपूर्ण लोगों का विरोध कर रहे हैं।

कार्ति चिदंबरम ने आगे कहा कि मेरे पिता कार्ति चिदंबरम ने और डीके शिवकुमार किसी मुकदमे से नहीं गुजर रहे हैं। कोर्ट ने दोनों नेताओं को दोषी नहीं पाया है। उन्हें जांच के बहाने न्यायिक हिरासत में रखा जा रहा है। यह इस देश की राजनीति के लिए बहुत ही विषैला और नकारात्मक वातावरण पैदा कर रहा है।

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने भी पी चिदंबरम से की थी मुलाकात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में पांच सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पी चिदंमबर से तिहाड़ जेल में मिलने पहुंची थी। इस मुलाकात का उद्देश्य ये दिखाना था कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पी चिदंबरम के साथ है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story