Karva Chauth 2020: कवि कुमार विश्वास ने रखा करवाचौथ का व्रत, अब ये बात कर रही है परेशान

Karva Chauth 2020: आज पूरे भारत में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी बीच मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी करवा चौथ का व्रत रखा है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी है।
करवा चौथ के मौके पर कवि कुमार विश्वास ने फेसबुक पर ट्वीट कर लिखा कि जिस समय, भारतेश्वरी माता जानकी मेरे राम के साथ इस पुण्यभूमि को अपने पुण्यचरणों से कृतार्थ करने के लिए अवध से वनवास पर जा रही थीं, तो सूर्य को जगतहितार्थ जन्म देने वाली प्राची दिशा जैसी माँ कौशल्या के चरणस्पर्श करने के लिए झुकीं ! तब मातृस्वरूपा सास ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि
बारहि बार लाइ उर लीन्ही।
धरि धीरजु सिख आसिष दीन्ही।।
अचल होउ अहिवातु तुम्हारा।
जब लगि गंग जमुन जल धारा॥
आज हमारी माता जी की प्रिय पुत्रवधू महोदया भी निराहार उपवास पर हैं ! सो तपस्या की अनुभूति के लिए हम भी उसी दशा को प्राप्त हैं! उधर हमारे पर्वतपुत्र अन्नदाता उत्तरकाशी निवासी ख़ानसामा जी ने रसोई में स्वयं व अन्य सहचरों के लिए सरसों का साग "राँध" लिया है। जिसकी इंद्रिय-उपद्रवी गंध जानबूझकर उड़-उड़कर नासापुटों का नास कर रही है ! हे चंदा मामा आज अपने भांजों पर तरस खाना, आज ज़रा "टैम" पे आना।
अब कुछ लोग इस पर्व पर भी अपनी आधुनिकता भरी टिप्पणियाँ कर रहे हैं ! उनके भी विचारों का आदर-स्वागत है। किंतु यह मत भूलिए कि हर स्थान के पर्वों की केवल वैज्ञानिकता ही महत्वपूर्ण नहीं है। अपितु उस लोकपर्व के प्रति जुड़ी जनआस्था भी महत्वपूर्ण है। अतः आप सभी आस्थावानों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ।
इस पर्व का यह पक्ष भी बड़ा अद्भुत ही है कि साधना कोई भी करे पर दीर्घायु का फल तो शुभकामना देनेवाले को ही मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS