'कश्मीर भारतीयों का और भारत कश्मीरियों का है', सांसद मनोज झा के बयान पर बोले अमित शाह

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज कुमार झा की जम्मू-कश्मीर पर की गई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर सभी भारतीयों का है और भारत कश्मीरियों का है।
अमित शाह की यह टिप्पणी मनोज झा के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज इस सदन में कोई भी ऐसा नहीं है जो कश्मीर के लिए हो। विपक्षी नेता की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए शाह ने कहा कि वह अपने लिए बोल सकते हैं, लेकिन वह हमारे लिए क्यों बोल रहे हैं? हम हमेशा कश्मीर के लिए हैं। यह क्षेत्र कश्मीर से कन्याकुमारी तक और द्वारका से उत्तर-पूर्व तक सभी के लिए है। वैसे ही देश हर कश्मीरी का है।
अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए राज्यसभा में पेश किया। विधेयक पिछले सप्ताह लोकसभा द्वारा पारित किए गए थे।
बता दें कि आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सरकार के फैसले को बरकरार रखा, जिसने पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था। वहीं, अमित शाह ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सरकार के फैसले को बरकरार रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह इस कदम पर पूरी तरह से संवैधानिक होने की मुहर लगाता है।
यह भी पढ़ें :- Karnataka: प्रेमी संग भागी लड़की... परिजनों ने लड़के की मां को निर्वस्त्र कर पीटा, CM ने दी प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है और 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को संवैधानिक रूप से बरकरार रखता है। यह जम्मू- कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट ने अपने गहन ज्ञान से, एकता के मूल सार को मजबूत किया है जिसे हम, भारतीय होने के नाते, बाकी सब से ऊपर प्रिय मानते हैं और संजोते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS