कुलगाम बैंक मैनेजर की हत्या के मामले में कश्मीर आईजी का खुलासा, आतंकवादियों की हुई पहचान

बीते दिनों कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या के मामले में आईजी (Kashmir IGP) ने कहा कि हत्या में शामिल आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही मार गिराया जाएगा। बैंकर विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला था और कुलगाम में कार्यरत था। कश्मीर में टारगेट किलिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर आईजी विजय कुमार ने अपने बयान में कहा कि कश्मीरी टीवी अभिनेता अमरीन भट की हत्या के मामले में शामिल दोनों आतंकवादियों की पहचान भी हो गई और आतंकवादियों को मार गिराया गया। अमरीन भट की हत्या में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी शामिल थे। वहीं कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या को लेकर आईजी ने कहा कि उसकी हत्या में दो आतंकवादी शामिल थे, उन्हें भी मार गिराया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा और सोपोर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल हुई। सोपोर में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया। हंजाला नाम के आतंकी के पास से एके-47 राइफल और कुछ कारतूस बरामद हुए है। जबकि दूसरी तरफ कुपवाड़ा में आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया गया। ये दोनों आतंकवादी पाकिस्तान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS