कश्मीर IGP विजय कुमार बोले- आतंकवाद बढ़ नहीं घट रहा है, बताया कितनी रह गई अब आतंकियों की संख्या

कश्मीर IGP विजय कुमार बोले- आतंकवाद बढ़ नहीं घट रहा है, बताया कितनी रह गई अब आतंकियों की संख्या
X
इस साल अब तक 128 स्थानीय युवक आतंकवाद में शामिल हुए, जिसमें से 73 आतंकी एनकाउंटर में मारे गए और 16 आतंकी गिरफ़्तार हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने गुरुवार को आतंकियों की संख्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। विजय कुमार ने कहा है कि कश्मीर में आतंकियों की संख्या अब घट रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, IGP विजय कुमार ने कहा है कि पहली बार हुआ है कि पूरे कश्मीर में आतंकियों की संख्य़ा 200 से कम रह गई है।

128 स्थानीय युवक आतंकवाद में शामिल

स्थानीय आतंकियों की संख्या भी पहली बार 100 से कम रह गई है। कल (बुधवार) के एनकाउंटर के बाद स्थानीय आतंकियों की संख्या 85-86 ही रह गई है। आतंकवाद बढ़ नहीं, घट रहा है। इस साल अब तक 128 स्थानीय युवक आतंकवाद में शामिल हुए, जिसमें से 73 आतंकी एनकाउंटर में मारे गए और 16 आतंकी गिरफ़्तार हुए हैं। 39 के आसपास आतंकी बचे हैं।

बता दें कि बीते बुधवार को जम्मू कश्मीर के दो जिलों अनंतनाग और कुलगाम में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इन दोनों मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया। एनकाउंटर में मारे गए आतंकी प्रतिबंधित संगठन JeM के हैं। इस बात की जानकारी कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने दी। हालांकि, एनकाउंटर के दौरान एक सुरक्षाबल के जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन JeM के 6 आतंकवादी दो अलग-अलग मुठभेड़ों (अनंतनाग और कुलगाम) में मारे गए हैं। मारे गए 6 आतंकवादियों में से 4 की पहचान की हुई है। जिमनें 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय आतंकी है। अन्य 2 आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।

Tags

Next Story