कश्मीर पुलिस का दावा, घाटी से गायब हुए 60 युवाओं के तालिबानी कब्जे की खबर झूठी, 300 आतंकियों की एंट्री

कश्मीर पुलिस का दावा, घाटी से गायब हुए 60 युवाओं के तालिबानी कब्जे की खबर झूठी, 300 आतंकियों की एंट्री
X
सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि कश्मीर में 6 नए आतंकी संगठनों के 25 से 30 आतंकियों ने घुसपैठ की है। करीब 300 आतंकियों ने एलओसी कैंपों पर फिर से कब्जा कर लिया है।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बीच कश्मीर घाटी से गायब हुए 60 युवकों के लापता होने की खबर को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) ने बयान जारी किया है और 60 युवकों के लापता होने की खबर का पूरी तरह से खंडन किया है। आईजी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने पीसी के दौरान कहा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जानकारी मिली है कि कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों से 60 युवा लापता हो गए हैं। माना जा रहा है कि तालिबानी कब्जे के बीच इन युवकों के गायब होने की खबर मिली। लेकिन ये खबर पूरी तरह से फर्जी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के कब्जे और कश्मीर घाटी से युवकों के लापता होने का जिक्र है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 300 आतंकवादियों की घुसपैठ की है। जो तालिबान के संपर्क में हैं। बीते दिनों एक मीडिया चैनल ने खबर चलाई थी कि कश्मीर से बीते कुछ महीनों में 60 युवक अपने घरों से गायब हो गए थे। पुलिस अपील कर रही है कि जो लोग अपना घर छोड़कर गए हैं, वह वापस आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं।

सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि कश्मीर में 6 नए आतंकी संगठनों के 25 से 30 आतंकियों ने घुसपैठ की है। करीब 300 आतंकियों ने एलओसी कैंपों पर फिर से कब्जा कर लिया है। वहीं तालिबान के आह्वान के बीच सोशल मीडिया वीडियो और बधाई संदेश भी देखे जा रहे हैं। पुलिस लागातार ऐसे युवाओं से वापस घर लौटने की अपील कर रहे हैं।

Tags

Next Story