पूरे देश से 2 अप्रैल को घाटी पहुंचेंगे कश्मीरी पंडित, जानें पूरा मामला

पूरे देश से 2 अप्रैल को घाटी पहुंचेंगे कश्मीरी पंडित, जानें पूरा मामला
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नए साल यानी नवरेह पर घाटी में पंडितों की वापसी की आवाज बुलंद होगी। पूरे देश से दो अप्रैल को कश्मीरी पंडित घाटी (जम्मू) पहुंचेंगे।

बॉलीवुड की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की पूरे देश में चर्चा है। फिल्म (Movie) को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के बायन भी सामने आ रहा हैं। कुछ नेता फिल्म को समर्थन कर रहे हैं तो कुछ नेताओं का कहना है कि तथ्यों के साथ छोड़छाड़ की गई है और फिल्म में केवल एक पहलू को दिखाया गया है। बता दें कि इस फिल्म में 1990 में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर हुए जुल्मों को दिखाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नए साल यानी नवरेह पर घाटी में पंडितों की वापसी की आवाज बुलंद होगी। पूरे देश से दो अप्रैल को कश्मीरी पंडित घाटी (जम्मू) पहुंचेंगे। बाताया जा रहा है कि कश्मीरी पंडित जम्मू से भी बस के जरिये घाटी में जाकर हरि पर्वत पर मां शारिका मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ वापसी की प्रार्थना करेंगे। सार्वजनिक समारोह कर वापसी के लिए अनुकूल माहौल बनाने की कोशिश होगी जिसमें सभी धर्मों और समुदाय के लोग शामिल होंगे। इस मौके के गवाह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी होंगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेके पीस फोरम की तरफ से पूरे देश के कश्मीरी पंडितों को 2 अप्रैल को कश्मीर में जुटाने की तैयारियां की गई हैं। इसके तहत शारिका मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही शेर-ए कश्मीर पार्क में दो अप्रैल को मिलन कार्यक्रम होगा। घाटी में भाईचारे को बढ़ावा देने के साथ ही पंडितों की सम्मानजनक वापसी की आवाज बुलंद की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत भी दो अप्रैल को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।

Tags

Next Story