Nupur Sharma का सिर कलम करते दिखाया वीडियो तो अब इस कश्मीरी यूट्यूबर ने मांगी माफी, लोगों ने की पुलिस कार्रवाई की मांग

पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर की गई टिप्पणी पर नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक कश्मीरी यू्ट्यूबर फैजल वाणी (kashmiri youtube faizal vani) ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का सिर कलम करते हुए वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाला, जिसके बाद अब माफी मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मूलरूप से कश्मीरी यूट्यूबर फैजल वाणी ने यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो को लेकर माफी मांगी है। जिसमें उसने बीजेपी की सस्पेंड पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर काटते हुए दिखाया है।
पैंगर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद पार्टी ने बीते दिनों कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए बाहर कर दिया। इसी सप्ताह जो चैनल पर वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें यूट्यूबर फैजल वाणी बिना शर्ट पहने और चिल्लाते हुए बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के फोटो का सिर कलम कर देता है। वीडियो का फॉर्मेट बिलकुल आईएसआईएस के लड़ाकों की तरह दिखता है।
लेकिन बाद में इस ग्राफिक वीडियो को वाणी ने चैनल से हटा दिया और नया वीडियो जारी करते हुए कहा कि हां मैंने यह वीडियो बनाया था लेकिन मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। मैंने इस वीडियो को डिलीट कर दिया है। मैं माफी मंगता हूं यदि इससे किसी को दुख पहुंचा है। इस वीडियो को लेकर सूत्रों से खबर है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस से वाणी के खिलाफ एक्शन की मांग की है।
शर्मा पहले ही अपनी टिप्पणी वापस ले चुकी हैं और माफी मांग चुकी हैं। उन्हें बीते रविवार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। भाजपा ने इसी तरह के अपराध के लिए दिल्ली मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर कर दिया था। वहीं इसके बाद बीते शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किया। पत्थरबाजी, आगजनी, दुकानों में तोड़फोड़ की और कई स्थानों पर पुलिस वाहनों को आग लगा दी। इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS