Congress President Election: अशोक गहलोत को झटका, अब ये वरिष्ठ नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में हुए शामिल

राजस्थान (Rajasthan) में सियासी उठापटक के बीच खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद (congress president post) की दौड़ से अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बाहर हो गए हैं और अब के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) का नाम सामने आ रहा है। जयपुर में गहलोत गुट और पायलट गुट की गुटबाजी के बाद अजय माकन ने नाराजगी जताते हुए सोनिया गांधी को ताजा घटनाक्रम की रिपोर्ट सौंप दी है। साथ ही गहलोत गुट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधायकों के इस्तीफे की खबर सुनते ही केसी वेणुगोपाल को दिल्ली भेजा गया। कांग्रेस नेतृत्व की शिकायत है कि विधायकों को गुमराह किया जा रहा है। कांग्रेस नेतृत्व ने सुझाव दिया कि कांग्रेस पर्यवेक्षकों को असंतुष्ट गुट के प्रत्येक विधायक के साथ अलग से चर्चा करनी चाहिए।
लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि नवरात्र के जश्न के दौरान सभी विधायक अपने-अपने घर चले गए हैं और आज किसी से मिलने की कोई संभावना नहीं है। साथ ही यह भी कहा जा रहा हैकि कांग्रेस पर्यवेक्षक और केसी वेणुगोपाल आज शाम सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस विधायक गंगा देवी ने कहा कि मुझे इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं वहां देर से पहुंचा। मैंने पत्र नहीं पढ़ा। मैंने इस्तीफा नहीं दिया। हम आलाकमान के फैसले के साथ हैं। हमने पर्यवेक्षक से मिलने की बात की थी। लेकिन हम नहीं जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS