केसी वेणुगोपाल बोले, सरकार का मकसद है किसानों को नष्ट करना

केसी वेणुगोपाल बोले, सरकार का मकसद है किसानों को नष्ट करना
X
आपको बता दें संसद का मॉनूसन सत्र चल रहा है। इस सत्र में केंद्र की मोदी सरकार ने राज्यसभा में कृषि विधेयक पेश किया है।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने रविवार को केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है यह बिल किसानों को नष्ट कर देगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा है, यह बहुत स्पष्ट है कि सरकार का मकसद हमारे किसानों को नष्ट करना और कॉर्पोरेट क्षेत्र की सहायता करना है। उनका कहना है हमारी (कांग्रेस) पार्टी ने कृषि बिल का विरोध करने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार को विधेयकों पर पुनर्विचार करना होगा, कम से कम उन्हें इसे चुनिंदा समिति को भेजना चाहिए।

जानकारी के लिए आपको बता दें संसद का मॉनूसन सत्र चल रहा है। इस सत्र में केंद्र की मोदी सरकार ने राज्यसभा में कृषि विधेयक पेश किया है। जिसका कांग्रेस ने राज्यसभा में विरोध किया है। कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा में कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस बिल का विरोध करती है। ये बिल किसानों की आत्मा पर हमला करने जैसा है। ये बिल लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है।

Tags

Next Story