'शिक्षा के मामले में हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि, प्लीज हमारा इस्तेमाल कीजिए', PM से केजरीवाल की अपील

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से देश भर में स्कूलों और शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए अपनी सरकार की विशेषज्ञता की पेशकश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे इसका इस्तेमाल स्कूलों को पूरी तरह से बदलने के लिए कर सकते हैं।
केजरीवाल ने किया ट्वीट
केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा, "पीएम सर, हमने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। पांच साल में दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में उल्लेखनीय (remarkably) सुधार हुआ। देश भर के स्कूलों में पांच साल में सुधार किया जा सकता है।'' आगे सीएम केजरीवाल ने कहा, "हमारे पास इस क्षेत्र में अनुभव है। कृपया इसके लिए हमारे अनुभव का पूरा उपयोग करें। आइए इसे देश के लिए एक साथ करें।''
मुझे बेहद ख़ुशी है कि आज देश की सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा और स्कूलों की बात करनी पड़ रही है। ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूँ कि केवल चुनाव के दौरान शिक्षा याद ना आए। सभी सरकारें मिलकर महज़ 5 साल में सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बना सकते हैं। pic.twitter.com/FJYSgM3HoW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 19, 2022
इससे पहले भी एक ट्वीट के जरिये सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक स्कूल के कमरे में बैठे पीएम मोदी की तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, "मुझे बहुत खुशी है कि आज देश के सभी दलों और नेताओं को शिक्षा और स्कूलों के बारे में बात करते है। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूं कि सिर्फ चुनाव के दौरान ही शिक्षा छूट न जाए। सभी सरकारें मिलकर अपने स्कूलों को सिर्फ पांच साल में महान बना सकती हैं।" केजरीवाल ने यह टिप्पणी तब दी, जब पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे और गांधीनगर के एक स्कूल में जाकर स्टूडेंट्स के साथ बैठकर उनसे बातचीत कर रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS