Breaking: केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन लैंडिंग के दौरान फिसली, दोनों पायलटों की मौत

केरल में आज एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन लैंडिंग के दौरान फिसल गई। यह घटना कारिपुर एयरपोर्ट की है। सूत्रों के मुताबिक, प्लने में 191 पैसेंजर थे। इस दौरान काफी लोग जख्मी हो गए हैं।
Kerala: An Air India Express plane skidded during landing at Karipur Airport, Kozhikode. More details awaited. pic.twitter.com/TxrQEzxPDV
— ANI (@ANI) August 7, 2020
कोंदोत्ती पुलिस ने दी जानकारी
कोंदोत्ती पुलिस ने बताया कि यह प्लेन दुबई से कोझिकोड आ रही थी। लैंडिंग के दौरान करीब 7 बजकर 45 मिनट पर प्लेन फिसल गई। सूत्रों मे मुताबिक, लैंडिंग के दौरान दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया (IX-1344) फ्लाइट का आगे का हिस्सा अलग हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई और कई यात्री जख्मी हो गए हैं।
Second tragedy of the day in Kerala : Air India Express skids off the run way at Kozhikode, front portion splits , pilot dies and lots of passengers injured . All passengers evacuated. Very lucky the aircraft didn't catch fire @narendramodi @JPNadda
— Alphons KJ (@alphonstourism) August 7, 2020
प्लेन के दो टुकड़े हो गए
बता दें कि फ्लाइट में कुल 191 यात्री सवार थे। इसमें 10 बच्चे और दो पायलट सहित 6 क्रू मेंबर्स शामिल थे। जानकारी मिली है कि फ्लाइट रनवे-10 पर लैंडिंग के दौरान घाटी में जाकर गिर गई। इस दौरान प्लेन के दो टुकड़े हो गए।
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट के जरिए कहा है कि पुलिस और अग्निशमन बल को निर्देश दिया है कि वह कारिपुर में कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CCJ) में विमान दुर्घटना के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई करें। अधिकारियों को बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।
Have instructed Police and Fire Force to take urgent action in the wake of the plane crash at the Kozhikode International airport (CCJ) in Karipur. Have also directed the officials to make necessary arrangements for rescue and medical support: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/dUYZbyOVx8
— ANI (@ANI) August 7, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS